Udise Plus भारत सरकार का एक व्यापक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। जिसका उद्देश्य देश में विद्यालय शिक्षा से संबंधित डेटा एकत्र करके उसका विश्लेषण करना और शिक्षा व्यवस्था में सुधार हेतु व्यापक योजना बनाने की है। विद्यालय की डेटा त्रुटिरहित हो इसके लिए Udise Plus के Dropbox में जो भी Student निष्क्रिय है उन्हें पता करके उसके वास्तविक स्कूल में नामांकन दिखाया जाय। इसके लिए शिक्षा विभाग प्रयासरत है। Dropbox में बच्चे नहीं दिखाई देनी चाहिए। अगर ड्रॉपबॉक्स में बच्चे है इसका तात्पर्य है की सम्बंधित वो बच्चे कोई भी विद्यालय में नामांकित नहीं है।
Udise Plus Dropbox Students खाली करने के लिए Update Dropbox Status में Sub Status और Remarks के सही ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद Update पर क्लिक करें।
नोट : यहां क्लिक करके नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : APAAR ID कैसे डाउनलोड करें ?
यह भी पढ़ें : सैलरी स्लिप कैसे डाउनलोड करें ?
यह भी पढ़ें : प्रोजेक्ट रेल का नवीनतम पाठ्यक्रम और नया SOP क्या है ?
Udise Plus Dropbox Students कैसे खाली करें ?
जैसा की पूर्व में बताया जा चुका है की ड्रॉपबॉक्स खाली रहनी चाहिए। ड्रॉपबॉक्स में कई तरह के बच्चे हो सकते है; जैसे:-
- छात्र दूसरे स्कूल में दाखिला हुए,
- अन्य स्थान पर चले गए,
- विद्यालय से पास आउट हो गए,
- छात्र छीजत हो गए।
Udise Plus Dropbox Students को खाली करने के लिए गूगल पर UDISE+ (यू डायस प्लस ) लिखकर सर्च करें या इस लिंक https://sdms.udiseplus.gov.in/ को क्लिक करें। अब जिस स्टेट में रहते है उससे सेलेक्ट करें और यू डायस नंबर और पासवर्ड देकर लॉगिन करें। मोबाइल में लॉगिन हो जाने के बाद सबसे ऊपर बायीं ओर तीर का बटन पर टच करे और डेस्कटॉप या लैपटॉप या टैब पर लॉगिन हो जाने के बाद List of All Students में क्लिक करें। क्लिक करते ही Dropbox Students का मेनू दिखाई देगी। उसमें टच या क्लिक करते ही Dropbox में मौजूद सभी छात्र का लिस्ट देख सकते हैं।
अब ड्रॉपबॉक्स मेनू में Basic Details, Student PEN, Academic Year, Last Class/Section, Parents Details, Current Dropbox Status, Update Dropbox Status और Action दिखाई लिस्ट देगा। Update Dropbox Status के नीचे के छोटा ◻ (बॉक्स) में Do you want to change the Dropbox Status दिखेगी उससे क्लिक करते ही Update बटन हाइलाइट हो जायेगा। अब Sub Status के बटन को सेलेक्ट करते ही एक छोटा सा पॉप-अप आएगी जो इस तरह का होगा।

अब ड्रॉपबॉक्स में छात्र के होने के कारण को सेलेक्ट करें और Remarks के नीचे में कारण के लिए और एक छोटा सा पुनः नया पॉपअप आएगी जो इस प्रकार से होगी-

अब जो उचित हो उसको सेलेक्ट करने के बाद Update बटन पर क्लिक कर दीजिये। क्लिक करते ही Cancel और Confirm का एक नया पॉपअप आएगी। नीचे की चित्र को देखे।

अंत में Confirm बटन पर क्लिक कर दीजिये। इसी प्रकार से एक-एक करके सभी छात्रों का डेटा को Update करके ड्रॉपबॉक्स खाली कर सकते है।
नोट : यहां क्लिक करके नवोदय विद्यालय कक्षा 6 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।