शिक्षा मंत्रालय ने समूचे देश में स्कूली छात्रों के लिए विशिष्ट आईडी नंबर बनाने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत APAAR आईडी कार्ड लॉन्च किया है। APAAR ID कार्ड में छात्रों के उनके शैक्षणिक डेटा, डिग्री एवं अन्य जानकारी उपलब्ध रहेगी, इसलिए जानकारी होना आवश्यक है कि APAAR ID कैसे डाउनलोड करें ?
स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग , झारखण्ड सरकार द्वारा एक आदेश जारी करके सभी विद्यालयों से छात्रों को APAAR ID के लिए पंजीकृत करने को कहा गया है। पंजीकृत करने के पूर्व माता-पिता की सहमति लेना आवश्यक है ताकि APAAR ID को माता-पिता के आधार नंबर और अन्य सरकारी पहचान पत्रों से जोड़ा जा सके।

APAAR ID कैसे बनायें ?
विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा अपने छात्रों के लिए APAAR ID बनाना बेहद सरल है। अगर आप विद्यालय के प्रधान शिक्षक है तो इस स्टेप को फॉलो करके बेहद आसानी से अपार आईडी नंबर प्राप्त कर सकते है:-
- यू डायस प्लस के वेबसाइट में जाएँ या इस लिंक https://sdms.udiseplus.gov.in/ को क्लिक करें।
- अब State में अपना राज्य को सेलेक्ट करें।
- एक नया विंडो खुलेगी उसमें लॉगिन के लिए उसके बॉक्स में विद्यालय का udise number और पासवर्ड लिखने के बाद Captcha number को हूबहू लिखकर Login बटन में क्लिक करें।
- अब Current Academic Year 2024-25 में क्लिक करें। सुविधा हेतु नीचे का चित्र को देखें ।

- अब बायीं ओर एक मेनू बार दिखाई देगी। मोबाइल में मेनू बार देखने के लिए सबसे ऊपर बायीं ओर एक तीर ➞ का चिन्ह दिखाई देगी उसे टच करें।
- अब APAAR Module लिखा हुआ दिखाई देगी उस पर क्लिक या टच करें।
- Class/Grade के बॉक्स में क्लास सेलेक्ट करें और GO बटन पर क्लिक करें।
- उस क्लास के छात्रों का नाम के दाहिनी ओर Generate को क्लिक करें।

Generate पर क्लिक करके माता -पिता का नाम उसका पहचान पत्र संख्या भरें और क्लिक करें इस प्रकार कुछ ही देरी में अप्रूव होकर APAAR ID नंबर जारी हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : शिशु पंजी का सर्वे एवं अद्यतन का नियम क्या है ?
यह भी पढ़ें : अपार आईडी कार्ड का उद्देश्य, कार्य, लाभ और बनाने की विधि क्या है ?
छात्र APAAR ID का पंजीयन कैसे करें ?
APAAR ID के पंजीकरण के लिए छात्रों के पास आधार कार्ड होना चाहिए और उन्हें DigiLocker पर एक खाता बनाना होगा, जिसका उपयोग ई-केवाईसी के लिए किया जाएगा। APAAR आईडी कार्ड के लिए सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न प्रक्रिया का पालन करें :-
➣ एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी बैंक) की वेबसाइट पर जाएं ।
➣ ‘ My Account ‘ और फिर ‘ Student ‘ पर क्लिक करें ।
➣ DigiLocker खाता बनाने के लिए, ‘ Sign up ‘ पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर, पता और आधार कार्ड विवरण दर्ज करें।
➣ क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपने डिजिलॉकर खाते में लॉग इन करें।
➣ DigiLocker KYC सत्यापन के लिए ABC के साथ आधार कार्ड की जानकारी साझा करने के लिए आपकी अनुमति मांगेगा। ‘मैं सहमत हूँ’ चुनें।
➣ शैक्षणिक जानकारी दर्ज करें, जैसे स्कूल या विश्वविद्यालय का नाम, कक्षा या पाठ्यक्रम आदि।
➣ इस प्रकार से फॉर्म जमा करने के बाद, APAAR आईडी कार्ड तैयार हो जाएगा।
APAAR ID कैसे डाउनलोड करें ?
अपार आईडी कार्ड बनने के बाद DigiLocker में स्वतः चली जाती है जहाँ से लॉगिन करके डाउनलोड कर सकते है या APAAR आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:-
चरण 1 ➤ एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (एबीसी बैंक) वेबसाइट पर लॉग इन करें या इस लिंक https://www.abc.gov.in/ को क्लिक करें ।
चरण 2 ➤ डैशबोर्ड पर ‘ APAAR कार्ड डाउनलोड ‘ विकल्प ढूंढें और चुनें।
चरण 3 ➤ APAAR कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
चरण 4 ➤ डाउनलोड या प्रिंट विकल्प चुनें।
चरण 5 ➤ APAAR कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
विद्यालय द्वारा यू -डायस प्लस में लॉगिन करके क्लास वाइज छात्रों का अपार आईडी प्राप्त कर सकते है।