सरकारी शिक्षकों या कर्मियों का सैलरी स्लिप (Salary Slip) एक आधिकारिक दस्तावेज़ होता है। यह सरकार द्वारा उसकी मासिक वेतन या वेतन संरचना की जानकारी देने के लिए जारी किया जाता है। सैलरी स्लिप को ही Pay Slip (वेतन पर्ची) कहा जाता है। फरवरी माह में इनकम टैक्स भरते समय पुरे एक वर्ष में प्राप्त वेतन के अनुसार टैक्स देते है। गणना में त्रुटि न हो इसके लिए सैलरी स्लिप (Salary Slip) की आवश्यकता होती है। कई मौकों पर खुद की सैलरी की जानकारी की अभाव हो जाती है।
सैलरी स्लिप वेतन और कटौतियों की जानकारी देने के साथ-साथ आय प्रमाण पत्र (Income Proof) के रूप में भी कार्य करता है। इसे ऑनलाइन देखा जा सकता है। अपनी जानकारी के अलावे विभागीय कार्य, इनकम टैक्स भरने, क्रेडिट कार्ड या बैंक से लोन लेने, पासपोर्ट बनाने एवं अन्य वित्तीय कार्यों में इसका उपयोग किया जाता है।
बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकालकर भी टैक्स भर सकते है लेकिन वर्तमान में ऑनलाइन लेनदेन इतनी ज्यादा होती है की कौन सा सैलरी है और कौन सा अमाउंट डी.ए. एरियर या बैंक इंट्रेस्ट है इस उधेड़बुन में टैक्स की गणना करने में गलती की संभावना बनी रही है। ऐसे में आयकर का नोटिस और उसके कार्यालय का चक्कर लगाने से बचने के लिए सैलरी स्लिप (Salary Slip) बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है। इसलिए घर बैठे कैसे सैलरी स्लिप (Salary Slip) डाउनलोड करें ये सीखना बेहद जरुरी है।
यह भी पढ़ें :- GPF Statement कैसे डाउनलोड करें?
सैलरी स्लिप (Salary Slip) क्या होती है?
जिस पर्ची में सरकारी सेवकों के मासिक वेतन का विवरण रहता है उससे सैलरी स्लिप (वेतन पर्ची) कहा जाता है। सैलरी स्लिप (Salary Slip) में मासिक वेतन के साथ अन्य भत्ता की सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है । इस स्लिप में शिक्षकों की व्यक्तिगत विवरणी , वेतन संरचना , कटौतियाँ और रिकवरी का लेखा रहता है। इसमे निम्नलिखित विवरणी होती है:-
(i) व्यक्तिगत जानकारी –
Salary slip में राशि के अलावे शिक्षक या कर्मियों की व्यक्तिगत सूचनाएं भी उपलब्ध होती है; जैसे-
- विद्यालय या कार्यालय का नाम
- माह का नाम व वर्ष
- सामान्य भविष्य निधि संख्या
- शिक्षक या कर्मचारी का नाम
- पैन नंबर
- DDO कोड
- पासबुक संख्या(एकाउंट नंबर)
- पदनाम और
- लेवल
(ii) वेतन संरचना (भत्ता) –
पद के अनुरूप वेतन संरचना अलग-अलग होती है। सातवाँ वेतनमान के आलोक में शिक्षकों का स्केल 9300-34800 है। नियुक्ति की तिथि अलग रहने के कारण मूल वेतन में भिन्नता होती है। इसका सारा लेखा-जोखा वेतन पर्ची में स्पष्ट अंकित रहता है। वेतन संरचना में निम्नलिखित भत्तों की विवरणी होती है-
- मूल वेतन
- महँगाई भत्ता
- आवास किराया भत्ता
- चिकित्सा भत्ता (वर्तमान में झारखण्ड सरकार द्वारा चिकित्सा भत्ता के रूप में 1000 रुपया दिया जाता है। स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत उसमे 500 रुपया बीमा कम्पनी को देने का प्रावधान किया गया है)
- यात्रा भत्ता
(iii) कटौतियों की विवरणी
शिक्षकों की मासिक वेतन से कई प्रकार की कटौतियाँ होती है जिसका उल्लेख सैलरी स्लिप में रहता है ; जैसे –
- सामान्य भविष्य निधि
- इनकम टैक्स
- प्रोफेशनल टैक्स
- रिकवरी
- ग्रुप बीमा में अंशदान (GIC) आदि।
यह भी पढ़ें :- शिक्षक झारखण्ड राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ कैसे प्राप्त करें ?
सैलरी स्लिप (Salary Slip) कैसे डाउनलोड करें ?
शिक्षक व कर्मचारियों के लिए सैलरी स्लिप ऑनलाइन उपलब्ध है। आज हम आपको सरल विधि से वो प्रक्रिया बताएँगे जिससे आप इस क्षेत्र में दक्ष हो जायेंगे। विभाग की मंशा है की दूसरे पर आपकी निर्भरता खत्म हो जाए। सारा कार्य पारदर्शी व सुगम तरीके से हो। इससे समय और पैसा दोनों की बचत हो सकती है। इससे विभाग को भी सहूलियत होती है। आप जरुरत के मुताबिक़ किसी भी माह या वित्तीय वर्ष का डाउनलोड कर सकते है।
सैलरी स्लिप (Salary Slip) या पे स्लिप डाउनलोड करने की प्रक्रिया बेहद आसान और सरल है। नीचे वर्णित टिप्स को फॉलो करके कभी भी किसी भी मॉडल के मोबाइल, टैब, लैपटॉप या डेस्कटॉप से आसानीपूर्वक डाऊनलोड करके देख सकते और प्रिंट निकाल सकते है –
1. सबसे पहले गूगल पर GPF Jharakhand सर्च करें या गूगल क्रोम के सर्च बार में https://jkuber.jharkhand.gov.in/emp/ लिखें।
2. अब लॉगिन के लिए एक नया पेज खुलेगी।
3. बॉक्स के कॉलम में जीपीएफ संख्या को लिखें; जैसे- LOH/EDN/xxxxx
4. उसके ठीक नीचे कुछ संख्या और अंग्रेजी का अक्षर लिखा हुआ रहेगा उसे बॉक्स में हूबहू अंकित करें।

5. अंत में लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
6. मोबाइल में देखने के लिए मेनू को टच करें।
7.अब बहुत सारे बिकल्प दिखाई देंगे उसमे Pay Slip का चुनाव करें।
8.पुनः एक नया पेज खुलेगी उसमें वित्तीय वर्ष सेलेक्ट करें।

9.अंत में Search बटन में क्लिक करें।
10.अब उस वित्तीय वर्ष के सभी ट्रेजरी बिल का कन्ट्रोल नम्बर सबसे बायीं ओर दिखाई देगा।
11. उस कंट्रोल नम्बर को क्लिक करते ही सैलरी स्लीप(वेतन पर्ची) का पीडीएफ आपके मोबाइल पर खुल जाएगी।
12. मोबाइल के स्क्रीन में सैलरी स्लिप खुलते ही नीचे दी गई फोटो की भांति एक वेतन पर्ची नजर आएगी जिसमे आपका नाम , वेतन की माह और ऊपर बताये गए सारा डिटेल्स दिखाई देगा।

सारांश
सैलरी स्लिप (Salary Slip) अत्यधिक कार्यदायक है। क्रेडिट कार्ड, बैंक, गाड़ी या पर्सनल लोन के लिए वेतन पर्ची की आवश्यकता होती है। फरवरी माह में जब इनकम टैक्स भरना होता है तब इसकी आवश्यकता काफी ज्यादा होती है। विभागीय दौड़ धूप से बचाने और विभाग द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन डाउनलोड करने की सहूलियत प्रदान की गई है।