सामान्य भविष्य निधि विवरणी में एक सरकारी कर्मचारी की जीपीएफ खाते में अंशदान की सभी लेन-देन का विवरण होता है। इस विवरणी को GPF Statement कहा जाता है। मासिक वेतन से कटौती की जाने वाली अंशदान को शिक्षकों या कर्मचारियों के वैयक्तिक खातों में जमा किया जाता है। भविष्य निधि नियम के तहत इन जमा राशि में वार्षिक ब्याज दी जाती है। अब तक कुल कितनी राशि जमा हुई है। किस वित्तीय वर्ष में कितनी राशि जमा हुई। ब्याज की राशि कितनी प्राप्त हुई। ये जानने के लिए ऑनलाइन GPF Statement देखने और प्रिंट निकालने की सुविधा प्रदान की गई है।
जमा राशि को आप जब चाहे नियमतः निकासी कर सकते है। इसके लिए किसी प्रकार की मासिक क़िस्त की कटौती नहीं की जाएगी अर्थात इससे नहीं भरना है और न ही इस पर ब्याज देनी है। राशि निकासी के पूर्व GPF Statement को देखना आवश्यक है ताकि आप यह जान सके की आपके जीपीएफ खाते में कुल कितनी राशि जमा है और कितना तक निकासी कर सकते है।
GPF का फूल फॉर्म क्या है?
जीपीएफ (GPF) का फूल फॉर्म General Provident Fund (जनरल प्रोविडेंट फंड) होता है। हिंदी में इसे सामान्य भविष्य निधि कहा जाता है।
यह भी पढ़ें ➧ शिशु देखभाल छुट्टी का नया नियम और नई शर्तें क्या है?
यह भी पढ़ें ➧ आकस्मिक अवकाश (Casual Leave) का नया नियम और शर्तें क्या है?
GPF Statement कैसे निकालें
जीपीएफ के खाते में अग्रिम की निकासी या बैलेंस की जानकारी हेतु आधिकारिक वेबसाइट https://jkuber.jharkhand.gov.in/emp/ पर जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके लिए नीचे दी गई स्टेप को फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम गूगल सर्च बार में jkuber.jharkhand.gov.in/emp/ लिखें या इसे टच करें।
- अब GPF Number बॉक्स में अपना जीपीएफ संख्या इस तरह से लिखें RNC/EDN/xxxxx
- Password वाला बॉक्स में पासवर्ड लिखे।
- अंत में नीचे में कुछ कोड अंकित दिखेंगे उसे उसके नीचे की बॉक्स में हूबहू लिखें और लॉगिन पर क्लिक / टच करें ।
- अब आपके नाम से एक नया पेज खुलेगी।
- मोबाइल में देखने के लिए Menu को क्लिक करने के बाद GPF Account दिखाई देगा उसे क्लिक करें।
- डेस्कटॉप या लैपटॉप में देखने के लिए मेन्यू के सामने GPF Account लिखा हुआ दिखेगा उसे क्लिक करें।


- GPF Account पर क्लिक करने के बाद View GPF Account में टच करें।
- नीचे में Browse लिखा हुआ दिखाई देगा उससे क्लिक करें।
- अब आप वित्तीय वर्षवार अंशदान देख सकते है।
- जीपीएफ स्टेटमेंट देखने के लिए View GPF Account के ठीक नीचे Current GPF Ac Balance लिखा हुआ है उससे क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगी उसके Show Statement पर क्लिक GPF विवरणी देख सकते है।
जीपीएफ स्टेटमेंट इस प्रकार से दिखेगी:-

GPF अग्रिम निकासी की शर्तें
GPF Statement को चेक करने के बाद झारखण्ड सामान्य भविष्य निधि नियमावली के तहत राशि की निकासी विशेष प्रयोजन के लिए कर सकते है। ऐसा कदापि नहीं, की पैसा आपका है सोचकर iPhone खरीदने, सोना खरीदने या विदेश घूमने के लिए राशि की निकासी करना चाहे। ऐसे में आपका आवेदन अस्वीकृत हो जाएगी। यह राशि वापस नहीं होती है इसलिए शर्तों के अधीन निम्नलिखित प्रयोजन के लिए ही आवेदन स्वीकृत किये जाते है:-
- विवाह अग्रिम
- उच्चत्तर शिक्षा हेतु
- भवन हेतु
1. विवाह अग्रिम
सरकारी कर्मियों के पुत्रियों एवं पुत्रों के विवाह के लिए तथा उनके पुत्र या पुत्री नहीं रहने पर उस पर निर्भर किसी अन्य महिला सम्बन्धी के लिए ही अग्रिम की निकासी कर सकते है। इस राशि का उपयोग दहेज़ के रूप में नहीं की जा सकती है।
2. उच्चत्तर शिक्षा हेतु
शिक्षकों या कर्मचारयों पर निर्भर उसकी संतान की भारत में माध्यमिक स्तर से आगे की शिक्षा हेतु या उससे आगे चिकित्सीय, अभियांत्रिकी या अन्य तकनिकी या विशिष्टकृत कोर्स जो कम से कम तीन वर्ष या उससे अधिक का हो उसके लिए जीपीएफ से राशि की निकासी करने की स्वीकृति प्रदान दी जा सकती है।
3. भवन हेतु
भवन निर्माण या क्रय के लिए निकासी बराबर- बराबर न्यूनत्तम दो और अधिकत्तम चार किस्तों में कर सकते है। खर्च से बची राशि लौटानी होगी।