सरकारी शिक्षक (Government Teacher) समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, वे विद्यार्थियों के भविष्य के प्रति सदा समर्पित रहते हैं, और उन्हें मार्गदर्शन देते हैं। भारतीय संस्कृति में सरकारी शिक्षक (Government Teacher) को भगवान के समान माना गया है। कहा गया है कि “गुरु ही ब्रह्मा, गुरु ही विष्णु, और गुरु ही महेश हैं। ” यह दिखाता है कि शिक्षक का स्थान भगवान के बराबर है, क्योंकि वे हमें अज्ञानता से ज्ञान की ओर ले जाते हैं, जैसे भगवान का कार्य सही व उत्तम मार्गदर्शन करना और जीवन में सही दिशा प्रदान करना होता है।
सरकार द्वारा सरकारी शिक्षक (Government Teacher) को हर कार्य में सबसे उपयुक्त माना जाता है। ये विभागीय कार्यों के अलावे सरकारी सभी आदेश-निदेशों का पालन ईमानदारी से करते है। यही कारण है की सरकार द्वारा सबसे अधिक कार्य इन्ही को दिया जाता है।
यह भी पढ़ें : सैलरी स्लिप कैसे डाउनलोड करें ?
शिक्षकों का कार्य
सामान्यतः शिक्षकों को हर मामले में दक्ष माना जाता है। शिक्षकों का प्रथम कार्य पठन- पाठन है। प्रधानाध्यापक या प्रधान शिक्षकों का बाकी सहायक शिक्षकों के मुकाबले कार्य भार की अधिकता होती है। विद्यालय के समस्त प्रशासनिक कार्यों के अलावे वित्तीय कार्य की जिम्मेवारी एवं देखरेख करना प्रधानाध्यापक का कार्य होता है, इसके अतिरिक्त और विभागीय आवश्यकता के अनुरूप अन्य बहुत सारे कार्य करने होते है जो निम्नलिखित है :-
(i ) सहायक शिक्षकों का कार्य
- समय पूर्व उपस्थिति एवं बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करना
- समय तालिका के मुताबिक़ विद्यालय का संचालन
- इको क्लब और बाल संसद के सदस्यों को साफ सफाई और बागवानी कार्य हेतु निर्देश और देखरेख का कार्य
- हाउस के अनुसार प्रतिदिन प्रार्थना सभा का आयोजन जिसमे सभी शिक्षकों की मौजूदगी आवश्यक
- प्रार्थना सभा में क्विज, समाचार वाचन, और शिक्षात्मक लघु कथा का कार्य
- पाठ तालिका और घंटी के अनुरूप पठन-पठान
- प्रतिदिन लेसन प्लान लिखना
- गृह कार्य कॉपी का चेक और गृह कार्य देना (प्रतिदिन)
- प्रॉजेक्ट रेल के तहत साप्ताहिक मूल्यांकन
- शिक्षकों द्वारा मध्याहन भोजन का स्वाद जाँच
- शिक्षकों की निगरानी में मध्याहन भोजन वितरण
- जांच के पश्चात् पंजी में मंतव्य का संधारण और हस्ताक्षर
- शनिवार को बाल संसद की बैठक कराना
- प्रयास कार्यक्रम के तहत अनियमित उपस्थिति छात्रों को चिन्हित करके पोषक क्षेत्र का भ्रमण
- परीक्षाफल तैयार करना एवं पंजी में संधारण तथा ई विद्यावाहिनी में ऑनलाइन डेटा संधारण करना
- प्रति बुधवार को अनीमिया की दवा देना
- पुस्तकालय जाकर किताब पढ़ने-पढ़ाने का कार्य सुनिश्चित करना
- खेल कराना
- किचेन गार्डन तैयार करना
- स्वच्छता क्लब का गठन एवं इसके तहत विद्यालय परिसर की साफ़ सफाई करना, साथ ही सफाई का महत्व और सफाई के प्रति स्वयं व समाज में जागरूकता बढ़ाना
- स्मार्ट क्लास के तहत पढ़ाई
- वर्ग शिक्षक द्वारा नाख़ून जाँच , दांत की सफाई एवं साफ़ सफाई का जाँच
- सरकारी शिक्षक (Government Teacher) का कार्य छात्रों के वजन और ऊंचाई की जाँच एवं इसके पंजी संधारण करना
- पीने की पानी का व्यवस्था करना
- शिशु पंजी संधारित करना
- project IMPACT के तहत सभी गतिविधि करना
- विभागीय आदेश या प्रधानाध्यापक के आदेश-निर्देश से अन्य कार्य
(ii) प्रधानाध्यापक या प्रधान शिक्षक का कार्य
प्राथमिक, मध्य या उच्च विद्यालय हो सरकारी विद्यालयों में सबसे अधिक कार्यों का भार प्रधानाध्यापक या प्रधान शिक्षक का होता है। विद्यालय की समस्त जिम्मेवारी इन्ही को दिया जाता है। प्रधान शिक्षक विद्यालय के सबसे वरीय शिक्षक होते है। प्राथमिक और उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक का पद नहीं होता है इसलिए विद्यालय के सरकारी शिक्षक (Government Teacher) जो सबसे वरीय होते उन्हें प्रभारी बनाया जाता है ।विद्यालय संचालन के साथ अन्य बहुत सारे कार्य इनके जिम्मे होते है जो निम्नलिखित है :-
- ससमय विद्यालय संचालन का कार्य
- मध्याहन भोजन का संचालन का कार्य
- गुरुगोष्ठी में शामिल होने का कार्य
- मध्याहन भोजन का प्रतिदिन लेखा संधारण
- मध्याहन भोजन का कैश बुक संधारण
- विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन
- अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन
- विद्यालय प्रबंध समिति रोकड़ पंजी का संधारण
- एमडीएम और एसएमसी खातों का एजी अंकेक्षण
- एमडीएम और एसएमसी खातों का सामाजिक अंकेक्षण
- सहायक शिक्षक शिक्षिकाओं को आकस्मिक अवकाश , विशेष आकस्मिक अवकाश, क्षतिपूरक अवकाश का ई-विद्यावाहिनी पोर्टल से ऑनलाइन स्वीकृति प्रदान करना
- एमडीएम का सामान्य एसएमएस करना
- ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर प्रतिदिन कक्षावार ऑनलाइन उपस्थिति डेटा भरना
- प्रॉजेक्ट RAIL मूल्यांकन के दिन का पोर्टल पर ऑनलाइन छात्र उपस्थिति डेटा भरना
- U-DISE प्लस में सभी बच्चों का ऑनलाइन प्रोग्रेसन करना
- U-DISE प्लस में बच्चों का ऑनलाइन नामांकन करना
- U-DISE प्लस में सभी बच्चों का समस्त विवरणी ऑनलाइन भरना
- U-DISE प्लस में सभी बच्चों का ऑनलाइन द्वारा APAAR Module भरना
- प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ई -कल्याण पोर्टल पर सभी छात्रों का ऑनलाइन डेटा भरना
- पोशाक के लिए सभी छात्रों का समस्त डेटा एक्सेल फॉर्मेट में तैयार करना
- स्कूल किट के लिए सभी छात्रों का समस्त डेटा एक्सेल फॉर्मेट में तैयार करना
- छात्रों का बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाना
- स्कूल के लिए सीआरसी से पाठ्य पुस्तक लाना
- स्कूल के लिए सीआरसी से कॉपी लाना
- पाठ तालिका और घंटी के अनुरूप पठन-पठान
- प्रतिदिन लेसन प्लान लिखना
- बाल संसद की बैठक कराना
- इको क्लब की बैठक कराना
- स्वच्छता क्लब की बैठक कराना
- पोषक क्षेत्र का बँटवारा करना
- माता समिति की बैठक का आयोजन
- पोशाक क्रय हेतु क्रय समिति बनाने का बैठक
- स्कूल कीट क्रय हेतु क्रय समिति गठन का बैठक
- स्पोर्ट्स सामग्री क्रय हेतु क्रय समिति का गठन
- प्रॉजेक्ट RAIL का लिंक भरना
- अभिभावक- शिक्षक गोष्ठी का लिंक भरना
- विशेष एसएमसी बैठक का लिंक भरना
- प्रयास रिपोर्ट तैयार करना एवं पंजी में संधारण करना
- पुस्तक प्राप्त एवं वितरण का पंजी संधारण करना
- पोशाक हेतु प्राप्त राशि एवं व्यय का संधारण तथा वितरण पंजी का संधारण करना
- स्कूल किट के तहत वितरण सामग्रियों का वितरण पंजी का संधारण
- चावल स्टॉक पंजी का संधारण
- माहवार मध्याहन भोजन वितरण का वर्गवार डेटा संधारण करना
- रसोईया का अनुपस्थिति विवरणी तैयार करके बीआरसी में जमा करना
- शिक्षकों का अनुपस्थिति विवरणी तैयार करके गुच्छ विद्यालय में जमा करना
- पीएफएमएस (PFMS) से प्राप्त आवंटन का व्यय करके पोर्टल पर ऑनलाइन सबमिट करना
- मध्याहन भोजन हेतु गैस सिलेंडर बुकिंग
- विद्यालय का रंग -रोगन करवाना
- ट्रांसफर सर्टिफिकेट देना
- आठवीं बोर्ड के लिए छात्रों का पंजीयन और परीक्षा का फॉर्म भरना
- नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भरना
- अपार आईडी का निर्माण
- पाठ तालिका का निर्माण
- inspire अवॉर्ड का पोर्टल पर ऑनलाइन नॉमिनेशन
यह भी पढ़ें : अपार आईडी कार्ड कैसे बनायें ? इसका उद्देश्य, कार्य, लाभ और बनाने की विधि क्या है ?
सरकारी शिक्षक (Government Teacher) के दायित्व
शिक्षकों का कर्तव्य केवल विषयों का ज्ञान देने तक ही सीमित नहीं हैं एक सरकारी शिक्षक (Government Teacher) का छात्रों के संपूर्ण विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। शिक्षकों का दायित्व बच्चों को उनके पाठ्यक्रम का ज्ञान देना है, साथ ही जिज्ञासा को प्रोत्साहित करना और अवधारणाओं को समझाने में मदद करना है।
सरकारी शिक्षक (Government Teacher) का दायित्व छात्रों में आत्मविश्वास, सकारात्मकता और कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा देना भी है। वे छात्रों को अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित करते हैं सकारात्मक सोंच को बढ़ावा देते है साथ ही बच्चों की सर्वांगीण विकास के लिए आतुर रहते है।
शिक्षकों का दायित्व है कि वे बच्चों के ज्ञान और कौशल का समय-समय पर मूल्यांकन करें और सुधार के लिए जो आवश्यक हो उसका सुझाव दें। इससे छात्रों की प्रगति का सही आकलन का पता चल पाता है। सभी शिक्षकों का दायित्व है कि वर्ग में अनुशासन बनाए रखने के साथ-साथ बच्चों के व्यवहार को सही दिशा में नियंत्रित करे। ये अनुशासन, सीखने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है और यह छात्रों को आत्म-नियंत्रण सिखाता है।
सरकारी शिक्षक (Government Teacher) विद्यालय और समाज के प्रति भी काफी उत्तरदायी होते हैं। सरकारी शिक्षक (Government Teacher) विद्यालय की छवि को बनाए रखने, माता पिता या अभिभावकों के साथ संवाद स्थापित करने, और समाज की अपेक्षाओं को पूरा करने का दायित्व निभाते हैं।
सारांश
प्राथमिक शिक्षकों का कार्य केवल पुस्तक पढ़ाना ही नहीं है, बल्कि बच्चों का सम्पूर्ण विकास, उनकी नैतिक गुणों का विकास , और सामाजिक गुणों का विकास करना भी उनके कार्य और दायित्व में शामिल है। पठन-पाठन कार्यों के अलावे वे सभी कार्य जो सरकार द्वारा दिए जाते है समय-समय पर इन कार्यों को पूरा करने का दायित्व का निर्वाहन भी करते है।