स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा स्थानांतरण के लिए लागू नीति के तहत पारस्परिक Teacher Transfer की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। यह स्थानांतरण Teacher Transfer पोर्टल पर ऑनलाइन की जाएगी। इसके लिए पोर्टल पर आवश्यक सुधार का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पोर्टल के माध्यम से स्थानांतरण प्रक्रिया 19 दिसंबर से शुरुआत की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दो माह का समय दिया जायेगा। पूर्व में ऑफलाइन आवेदन करने वालों शिक्षकों को पुनः ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने होंगे।
पारस्परिक स्थानांतरण की समय सीमा
पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु ऑनलाईन आवेदन के लिए दोनों पक्षों का सहमति आवश्यक है। पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए User Manual एवं सहमति पत्र का प्रारूप https://teachertransfer.jharkhand.gov.in/ से Download किया जा सकता है। राज्य के सरकारी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत इच्छुक शिक्षकों / प्रधानाध्यापकों के पारस्परिक अंतर जिला स्थानान्तरण के Teacher Transfer Portal पर ऑनलाईन आवेदन समर्पित कर सकते है।
शिक्षकों द्वारा ऑनलाईन आवेदन समर्पित करने की तिथि | 19.12.2024 से 18.02.2025 तक |
जिला शिक्षा पदाधिकारी / जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा ऑनलाईन आवेदनों का सत्यापन की तिथि | 18.03.2025 तक |
जिला शिक्षा स्थापना समिति का अनुमोदन एवं राज्य स्तरीय समिति के लॉगिन पर ऑनलाईन अग्रसारण | 18.04.2025 तक |
पारस्परिक (Mutual) स्थानांतरण क्या है ?
पारस्परिक स्थानांतरण (Mutual Transfer) एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें दो शिक्षक आपसी सहमति से अपने विद्यालय को आपस में बदलना चाहते हैं। इसके लिए दोनों की सहमति, समान पद और एक सामान योग्यता होनी चाहिए। इससे जिले की रोस्टर पर कुप्रभाव नहीं पड़ती है ।
इसको ऐसे समझें – 6 से 8 कक्षा के शिक्षक अगर सामान्य कोटि से SST में नियुक्त हुए है और यदि उनकी क्षेत्रीय भाषा की विषय कुरमाली है तो जिस जिले के जिस विद्यालय के शिक्षक के साथ पारस्परिक स्थानांतरण चाहते है उसका भी नियुक्ति की विषय व क्षेत्रीय भाषा की विषय और कोटि एक समान होनी चाहिए।
Teacher Transfer कैसे की जाएगी ?
Teacher Transfer Portal के माध्यम से यह स्थानांतरण ऑनलाइन की जाएगी। इसके लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा सभी जिला शिक्षा अधीक्षक और जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिक्षकों की डेटा को त्रुटि रहित अपलोड करने का निर्देश दिया गया था। यह कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसमें निम्नलिखित त्रुटियां पाई गई थी।
- शिक्षकों का नाम
- जन्म तिथि
- लिंग (महिला/पुरुष )
- आधार संख्या
- जाति / कोटि
- शिक्षकों का टाइटल
- नियुक्ति की प्रकृति
- नियुक्ति का विषय
- नियुक्ति का प्रकार
- नियुक्ति का प्राधिकार
उल्लेखनीय है की ZONE का निर्धारण 2022 में की जा चुकी है। प्रखंड मुख्यालय से दूरी के अनुसार विद्यालय को जोन 1 से जोन 5 तक में बांटा गया है।
यह भी पढ़े:- झारखण्ड सेवा संहिता के तहत ऑनलाइन छुट्टी नियम का क्या नियम है ?
Teacher Transfer के लिए Portal में अप्लाई कैसे करें ?
शिक्षकों को स्थानांतरण के लिए सर्वप्रथम Teacher Transfer Portal पर लॉगिन करना होगा। इसके लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://teachertransfer.jharkhand.gov.in/ पर टच या क्लिक करें।
अब सर्वप्रथम अपने CPF या GPF या PRAN नंबर का उपयोग करके लॉगिन करें। यदि इन मे से कोई एक काम नहीं कर रहा तो दूसरे का उपयोग करें। लॉगिन ID वही होगा जिसका उपयोग HRMS (मानव सम्पदा ) में लॉगिन करने के लिए किया जाता है।
जिन शिक्षकों का CPF या PRAN है वो ऐसा – 112233445562 (इसमें 12 संख्यातमक अंक है ) लिखें।
GPF number वाले शिक्षक कुछ इस प्रकार लिखकर लॉगिन प्रक्रिया को पूरी करेंगे – RNC /EDN/012345 (शुरू में इसमें 3 अंग्रेजी के अक्षर है / फिर 3 अक्षर /और अंत में संख्यात्मक अंको से खत्म होता है, ये संख्या 2 या उससे अधिक भी हो सकते है)।
सारांश
शिक्षकों का स्थानांतरण की समस्त प्रक्रिया सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन की जाएगी। इसके पूर्व पोर्टल पर शिक्षकों की सूचि और जोन को देखा जा सकता है। जिले की रोस्टर का पालन करते हुए स्थानांतरण की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।