छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए बड़ी खबर! झारखंड अधिविद्य परिषद् (JAC), राँची ने मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट देने की घोषणा कर दी है। इस वर्ष 4 लाख 31 हजार 488 बच्चों ने परीक्षा दी थी। इनमे से 3 लाख 95 हजार 755 बच्चे सफल हुए। रिजल्ट का प्रतिशत पिछले वर्ष की तुलना में एक प्रतिशत अधिक रहा। इस वर्ष 2025 में रिजल्ट का प्रतिशत 91. 71 रहा।
मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट देखने के लिए नीचे के लिंक को क्लिक करें
Results of Annual Secondary Examination 2025

झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की तारीखें
झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 11 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक आयोजित की गयी थी। राज्य के विभिन्न केंद्रों पर तीन लाख से अधिक छात्र सम्मेलित हुए थे। लगभग तीन महीनों के इन्तजार के बाद अब JAC Result 2025 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

रिजल्ट चेक करने का तरीका क्या है ?
झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट देखना बेहद आसान है। रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें – JAC 10th Result 2025 या Jharkhand Board Result 2025 या नीचे की रिजल्ट बटन पर क्लिक करें।
झारखंड मैट्रिक बोर्ड 2025 का रिजल्ट कैसे देखें?
✅ सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Google खोलें ।
✅ वहां सर्च कीजिये : https://jac.jharkhand.gov.in/
✅ अब जो वेबसाइट खुलेगी, उसमें थोड़ा नीचे स्क्रॉल कीजिये (ऊँगली से नीचे की ओर घिसकाइए)।
✅ वहां आपको “RESULTS” लिखा हुआ दिखेगा – उस पर क्लिक कीजिए ।
✅ फिर एक नया पेज खुलेगा। उसमें लिखा होगा – Results of Annual Secondary Examination 2025
✅ उस लिंक पर फिर से क्लिक करें ।
✅ अब एक और नया पेज खुलेगा, जिसमें दो खाली बॉक्स होंगे।
✅ पहले बॉक्स में रोल कोड और दूसरे में रोल नंबर लिखें ।
✅ फिर नीचे वाला सबमिट बटन दबाइये – और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा!
रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक
झारखंड बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित छात्र JAC की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज कर रिजल्ट देख सकते हैं।
👉 यहाँ क्लिक करें – JAC 10th Result 2025 चेक करें ।
या डिजिलॉकर में रिजल्ट देखने के लिए नीचे की लिंक को क्लिक करें
👉 यहाँ क्लिक करें – झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025
👉 Results of Annual Secondary Examination 2025
