सरकारी कर्मियों के प्रत्येक माह के सैलरी से एक निश्चित राशि जीपीएफ खाते में जमा होती है। इस संचित राशि को ऑनलाइन GPF Employee portal पर देखा जा सकता है। कर्मियों के लिए सामान्य भविष्य निधि (General Provident Fund – GPF) एक बचत योजना है। इस निधि के द्वारा सरकारी कर्मियों को सेवा के दौरान नियमित बचत करने और भविष्य के लिए धन जुटाने का अवसर प्रदान करता है। सेवारत कर्मी अपनी मूल वेतन और महंगाई भत्ते का एक निश्चित प्रतिशत (6% से 100% तक ) सामान्य भविष्य निधि खाते में जमा कर सकते हैं।
जीपीएफ एक सुरक्षित और सुनिश्चित बचत योजना है, जो सेवानिवृति के पश्चात् वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है। साथ ही बिना किसी जोखिम के सुनिश्चित रिटर्न देती है। सबसे महत्वपूर्ण बात है की कठिन समय में 75 प्रतिशत निकासी की सुविधा है। जरुरत के मुताबिक़ सामान्य भविष्य निधि के आधिकारिक GPF Employee portal पर ऑनलाइन आवेदन सबमिट करके संचित निधि से नियमतः एक निश्चित राशि की निकासी की जा सकती है।
यह भी पढ़ें ➭ सैलरी स्लिप को कैसे डाउनलोड करें ?
यह भी पढ़ें ➭ GPF Statement को कैसे डाउनलोड करें?
सामान्य भविष्य निधि की मुख्य विशेषताएँ
- इस योजना का लाभ केवल सरकारी और अर्द्ध सरकारी सेवकों को ही मिल सकता है।
- शिक्षक या कर्मचारी नौकरी की अवधि में तय शर्तों के अधीन तीन प्रकार के खर्चों के लिए GPF से आंशिक निकासी कर सकते हैं, (१) बच्चों की शादी (२) बच्चों की शिक्षा, और (३) मकान खरीदने या निर्माण के लिए।
- सेवानिवृत होने पर कर्मचारी को पूरी राशि (अंशदान + ब्याज) एक मुश्त दी जाती है।
- जीपीएफ राशि सैलरी से हर महीने स्वत: कट जाती है।
- सरकार द्वारा निर्धारित GPF की ब्याज दर दी जाती है, समय-समय पर यह ब्याज दर बदलती रहती है। वर्तमान में ब्याज दर 7.1 प्रतिशत है।
- यह ब्याज दर आमतौर पर अन्य सामान्य बचत योजनाओं से ज्यादा होती है।
- सामान्य भविष्य निधि का परिपक्वता अवधि कर्मचारी की सेवा अवधि तक होता है।
GPF Employee portal पर उपलब्ध अग्रिम राशि की निकासी विधि
अपने GPF खाते की संचित राशि में से 75 प्रतिशत तक की राशि की निकासी अग्रिम के रूप में कर सकते है। इसके लिए सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://jkuber.jharkhand.gov.in/emp/ पर लॉगिन करना होगा। सर्वप्रथम Google पर GPF Employee portal लिखकर सर्च करें या इस लिंक jkuber.jharkhand.gov.in/emp/ को क्लिक करें।

GPF की अग्रिम राशि की निकासी के लिए नीचे दिए गए स्टेप का अनुसरण करें :-
➢ GPF Employee portal पर सबसे पहले लॉगिन के लिए GPF नंबर लिखें।
➢ अब Password को लिखे और नीचे की capcha को हूबहू लिखकर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
➢ मेनू बार के GPF Advance में Apply GPF Advance पर क्लिक करें।
➣ Treasury में अपना कोषागार का नाम स्वतः दिखेगी।
➣ नीचे के Purpose में 6 बिकल्प दिखाई देगी। जरुरत के आधार पर किसी एक को सेलेक्ट करें।
➣ Amount के कॉलम के बगल में लाल रंग से अधिकत्तम राशि अंकित रहेगी। उससे ज्यादा की राशि अग्रिम में नहीं ले सकते है।
➣ अब GPF Employee portal परPreview में क्लिक करके देख सकते है की मांगी गई सूचना सही भरें है की नहीं।
➣ अब अंत में Apply बटन पर क्लिक कर दीजिये।
➣ इस प्रकार GPF Employee portal पर GPF की अग्रिम राशि की निकासी के लिए आपका ऑनलाइन आवेदन सफलता पूर्वक सबमिट हो गया।