झारखण्ड के 510 सरकारी +2 हाई स्कूलों में माध्यमिक आचार्य की नियुक्तियां होगी। झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 1373 पदों में “प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2025” (JSSC TGT PGT Bharti) के लिए ऑनलाइन आवेदन की मांग की गयी है। अहर्ताधारी आवेदक दिनांक 18 जून 2025 से 17 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते है।
माध्यमिक आचार्य नियुक्ति 2025 में आवेदन कैसे करें ?
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा राज्य के सरकारी +2 उच्च विद्यालयों में प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य नियुक्ति 2025 हेतु “प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2025” (JSSC TGT PGT Bharti) का आयोजन किया जा रहा है। चयन के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन की मांग की गई है। आवेदन आयोग के वेबसाइट www.jssc.jharkhand.gov.in पर लॉगिन करके ऑनलाइन भरा जा सकता है।

विवरण | जानकारी |
---|---|
परीक्षा का नाम | झारखण्ड प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2025 |
पद का नाम | प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य (Trained Graduate Teacher) |
भर्ती बोर्ड | झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) |
आधिकारिक वेबसाइट लिंक | https://jssc.jharkhand.gov.in |
कुल पद | 1373 |
विद्यालयों की संख्या | 510 +2 उच्च विद्यालय |
आवेदन प्रारंभ तिथि | 18 जून 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 17 जुलाई 2025 |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
परीक्षा शुल्क सामान्य/ओबीसी | ₹100 |
परीक्षा शुल्क एससी / एसटी (झारखंड निवासी) | ₹ 50 |
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि | 19-07-2025 |
उम्र की गणना तिथि | 01-08-2025 |
न्यूनत्तम उम्र सीमा | 21 वर्ष |
आवेदन पत्र भरने लिए सर्वप्रथम आयोग के वेवसाईट https://jssc.jharkhand.gov.in पर जाएँ एवं Online Application for को Click करें तत्पश्चात अपना पंजीकरण JTMACCE-2025 (Registration) करें ।
पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होते ही आपके मोबाईल फोन एवं ईमेल पर पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड आ जायेगा। पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड को नोटकर सुरक्षित रखें क्योंकि भविष्य में लॉगईन करने के लिए इन दोनों की आवश्यकता होगी।
पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड प्राप्त होते ही पुनः लॉग-इन कर अपने बारे में विस्तृत सूचना अंकित करें। आवेदन के प्रत्येक पृष्ठ को Save and Continue करने के पश्चात् अगले पृष्ठ की सूचना भरा जाना आवश्यक है । जिस तिथि को आप यह कार्य पूरा कर लेते हैं उसकी अगली तिथि को 12:00 बजे मध्याह्न के पश्चात् पुनः लॉगईन करें एवं परीक्षा शुल्क का भुगतान कर दें।
परीक्षा शुल्क भुगतान करने के एक दिन के बाद पुनः लॉगईन कर परीक्षा शुल्क भुगतान का विवरण तथा अपना स्कैन किया हुआ (Scanned) फोटो एवं पूर्ण हस्ताक्षर अपलोड कर दें। यदि आप अपने अपलोड किये गये फोटो एवं हस्ताक्षर से संतुष्ट हैं तो आवेदन पत्र को समर्पित (Submit) कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें तथा इसे भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रखें।
यह भी पढ़ें : झारखंड सरकार का माध्यमिक आचार्य भर्ती 2025 की नई नियमावली क्या है ?
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की प्रक्रिया क्या है?
माध्यमिक आचार्य नियुक्ति परीक्षा का शुल्क जमा करने के लिए Submit To Proceed Payment Click करें। एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें Term & Condition को टिक (✔️) कर Proceed बटन दबाकर आगे बढ़ें। इसके बाद Select Payment category के सामने JTMACCE-2025 Select करें तथा अपना Registration Number डालकर अपना परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2025 का स्वरूप क्या होगा ?
प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2025 का आयोजन एक ही बार मुख्य परीक्षा के रूप में होगी । इसके दो पत्र होंगे। यह परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी। प्रत्येक पत्र के परीक्षा की अवधि 3 घंटा की होगी ।
प्रश्न पत्र – (1) में स्नातक स्तर के प्रश्न पूछे जायेंगे।
प्रश्न पत्र – (2) में प्रश्न स्नातकोत्तर स्तरीय होंगे।
- ▶️ पत्र-1 :- सामान्य ज्ञान ( कम्प्यूटर संचालन की सामान्य जानकारी सहित ) – 100 अंक हिन्दी एवं अग्रेजी भाषा – 100 अंक अर्थात कुल – 200 अंक के होंगे।
- ▶️ पत्र-2 :- जिस विषय में माध्यमिक (Secondary, Class 9-12 ) स्तर पर नियुक्ति होनी है, उस विषय की परीक्षा होगी जिसके कुल 300 अंक होंगे।
- ▶️ प्रश्न पत्र – 1 अर्हक (qualifying) प्रश्न पत्र होगा, अर्थात इसमें मात्र न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। परन्तु जिन अभ्यर्थियों द्वारा 33 प्रतिशत अंक प्राप्त नही किया जाता है, उनके प्रश्न पत्र – 02 की उत्तर पुस्तिकाओं का जाँच नहीं किया जायेगा।