राज्य में संचालित सभी सरकारी प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों, 80 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस और आदर्श विद्यालयों के शिक्षकों को अब J Guruji App पर सिलेबस की प्रगति (कवरेज) की अद्यतन जानकारी देना अनिवार्य कर दिया गया है।
इस संबंध में झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (JCERT), रांची के निदेशक द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। आदेश में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि हर शिक्षक को अपनी संबंधित कक्षा का सिलेबस कवरेज J Guruji App पर नियमित रूप से अपडेट करना अनिवार्य होगा।
J Guruji App में सिलेबस संधारण का अर्थ क्या है?
शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए सभी कक्षाओं का मासिक पाठ्यक्रम (Syllabus) पूर्व में ही जारी कर दिया है। हर शिक्षक को निर्धारित माह के अनुसार जो भी पाठ कक्षा में पढ़ाया गया है, उसकी जानकारी J Guruji App में दर्ज करनी होगी। ऐप में पूरे पाठ्यक्रम को माहवार बाँटकर दर्ज करने और अपलोड करने की तकनीकी व्यवस्था उपलब्ध करा दी गई है। वर्तमान में शिक्षकों को अप्रैल से जून 2025 तक के सिलेबस की जानकारी J Guruji App पर संधारित करनी है।
ऐप्प पर सिलेबस संधारित का उद्देश्य क्या है?
J Guruji App में Split Syllabus के आधार पर शिक्षकों द्वारा सम्पादित कक्षाओं की जानकारी का उद्देश्य शिक्षक गतिविधियों की निगरानी और स्कूलों में सिलेबस कवरेज की समीक्षा के लिए है। इस ऐप के माध्यम से शिक्षा विभाग को यह पता चलेगा कि कौन-सा शिक्षक किस कक्षा में कितनी पढ़ाई करवा चुका है।
शिक्षकों के लिए यह एक महत्वपूर्ण आदेश है, जो शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने और स्कूलों में पढ़ाई की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के लिए लाया गया है। सभी शिक्षक समय पर J Guruji App पर सिलेबस अद्यतन की जानकारी अपडेट करें, ताकि छात्रों की पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा न आए।
J-Guruji App में सिलेबस संधारण कैसे करें?
शिक्षकों को केवल उन्हीं कक्षाओं का सिलेबस अपडेट करना है, जिनमें पाठ पढ़ाया जा चुका है। नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन कर आप J Guruji App में सिलेबस प्रविष्टि (एंट्री) कर सकते हैं:-

स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया –
- ▶️ सबसे पहले अपने मोबाइल में J Guruji App खोलें।
- ▶️ Login स्क्रीन पर पहुँचने के बाद, Select Role में “Teacher” का चयन करें।
- ▶️ User ID वाले स्थान पर e-Vidyavahini का Teacher ID दर्ज करें।
- ▶️ Password में वही पासवर्ड डालें, जो आप ई-विद्यावाहिनी ऐप्प पर उपयोग करते हैं।
- ▶️ इसके बाद LOGIN बटन पर क्लिक करें।
- ▶️ अब ऐप के बाएं ऊपरी कोने में तीन लाइनें (☰) दिखाई देंगी, उन्हें टैप करें।
- ▶️ खुलने वाले मेनू में से “Academic Calendar / Split Syllabus” विकल्प को चुनें।
- ▶️ अब आपको Class (कक्षा) और Subject (विषय) का चयन करना होगा।
- ▶️ इसके बाद Month (माह) को चुनें – जैसे अप्रैल, मई, या जून।
- ▶️ फिर “Update Status” बटन पर क्लिक करें।
- ▶️ Status में-
- ✔️ अगर सिलेबस पूरा हो गया है, तो “Completion Date” चुनें।
- ✔️ अगर सिलेबस अभी पूरा नहीं हुआ है, तो “Tentative Completion Date” (अनुमानित तिथि) चुनें कि कब तक पूरा किया जाएगा।
- ▶️ अगर सिलेबस में देरी हुई है, तो नीचे दिए गए “Reason for Delay” बॉक्स में विलंब का कारण लिखें।
- ▶️ सारी जानकारी भरने के बाद “SUBMIT” बटन पर क्लिक करें।
- ▶️ सफलतापूर्वक सबमिट करते ही स्क्रीन पर “Success” का हरा टिक चिह्न ✅ दिखाई देगा।
इस तरह आप अपनी सभी कक्षाओं और विषयों का सिलेबस एक-एक करके J Guruji App पर संधारित (अपडेट) कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : J-Guruji पोर्टल में शिक्षकों को लिखने होंगे ऑनलाइन लेसन प्लान और असाइनमेंट। जानें क्या है प्रक्रिया ?