आयकर विभाग ने असेसमेंट वर्ष 2025-26 के लिए ITR-1 और ITR-4 रिटर्न भरने के लिए एक्सेल आधारित फॉर्म उपलब्ध कराए हैं। इस साल आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 है। अगर आप जल्दी रिटर्न फाइल करेंगे तो रिफंड भी जल्दी मिलेगा। फिलहाल रिटर्न भरने की सुविधा एक्सेल फॉर्म के ज़रिए ऑफलाइन शुरू की गई है। अगर किसी व्यक्ति की सालाना आमदनी 3 लाख रुपये से ज्यादा है, तो उसे आयकर रिटर्न (File Income Tax Return 2025-26) जरूर भरना चाहिए
Excel Utility-Based के जरिये आयकर रिटर्न 2025 कैसे भरें।
इस बार आयकर रिटर्न भरने के दो तरीके है ।
- 🔶 पहला तरीका – एक्सेल यूटिलिटी वाला (Excel Utility-Based): यह तरीका ऑफलाइन है। अभी यही तरीका शुरू किया गया है। इस तरीके से आप जल्दी रिटर्न फाइल कर सकते हैं और जल्दी रिफंड भी मिल सकता है।
- 🔶 दूसरा तरीका – ऑनलाइन तरीका: यह अभी शुरू नहीं हुआ है। इसके लिए कुछ समय का इंतज़ार करना होगा।
ऑफलाइन एक्सेल फॉर्म (Excel Utility-Based ) में आपको यह तय करना होगा कि आप पुरानी टैक्स व्यवस्था चुनना चाहते हैं या नई टैक्स व्यवस्था। आप इन दोनों में से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं।
ऑफलाइन (Excel Utility-Based ) से आयकर रिटर्न (ITR-1) फाइल करने की प्रक्रिया:
- ➡️ सबसे पहले आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाएं:
- ➡️ ♾️ https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/
- ➡️ ऊपर दाईं ओर “Login” बटन पर क्लिक करें।
- ➡️ PAN नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- ➡️ लॉगिन के बाद:-
- ▪️ Assessment Year में 2025-26 चुनें।
- ▪️Filing Type में “139(1) – Original Return” चुनें।
- ▪️ ITR Type में अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो ITR-1 चुनें।
- ➡️ फिर “Continue” बटन पर क्लिक करें।
- ➡️ अब ऑफलाइन Excel यूटिलिटी डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर जाएं:-⬇️
- ➡️ अब सबसे पहले वेबसाइट के डाउनलोड सेक्शन में जाएं और “Income Tax Return” ऑप्शन को चुनें।
- ➡️ फिर Assessment Year 2025–26 को चुनें और वहाँ से Excel Utility डाउनलोड करें।
- ➡️ डाउनलोड की गई ZIP फाइल को खोलें और Excel फॉर्म को ओपन करें।
- ➡️ अब Excel फॉर्म में मांगी गई सभी पर्सनल जानकारी (जैसे नाम, पैन, आमदनी, टैक्स डिटेल्स आदि) भरें।
- ➡️ सारी जानकारी भरने के बाद Validate बटन पर क्लिक करें (ताकि चेक हो जाए कि सब सही भरा है)।
- ➡️ अब ‘Generate JSON’ पर क्लिक करें। इससे एक JSON फाइल बन जाएगी।
- ➡️ इस JSON फाइल को अपने कंप्यूटर में सेव करें।
- ➡️ फिर वेबसाइट पर जाकर इस JSON फाइल को अपलोड करें।
- ➡️ अब अपने रिटर्न को आधार OTP या नेट बैंकिंग के जरिए Verify करें।
- ➡️ जब रिटर्न वेरिफाई हो जाए, तो उसे Final Submit कर दें।
ऑनलाइन आईटीआर (Income Tax Return 2025-26) कैसे भरें ?
यह आईटीआर भरने का सबसे महत्वपूर्ण और प्रचलित तरीका है। अधिकांशतः आयकर दाता ऑनलाइन आयकर रिटर्न 2025-26 में इसी कर व्यवस्था (File Income Tax Return 2025-26) के तहत दाखिल कर सकते हैं। यह अभी शुरू नहीं हुआ है।
ऑनलाइन तरीके से आयकर रिटर्न (ITR) भरने के आसान स्टेप्स:-
- ☑️ सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाएं – https://www.incometax.gov.in
- ☑️ वहां PAN नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- ☑️ लॉगिन के बाद, अपनी जरूरत के अनुसार ITR फॉर्म 1 या 4 चुनें।
- ☑️ अब e-File मेनू में जाएं और ‘Income Tax Return’ विकल्प पर क्लिक करें।
- ☑️ इसके बाद फॉर्म अपने आप कुछ जानकारियों से भरा हुआ मिलेगा।
- ▪️अब Form 26AS और AIS को ध्यान से चेक करें।
- ▪️ अगर कोई जानकारी गलत है, तो उसे ठीक कर लें।
- ☑️ फिर Form 16 को भी मिलान (Cross-Verify) करें कि जानकारी सही है या नहीं।
- ☑️ सब कुछ सही होने पर रिटर्न को सबमिट करें।
- ☑️ आख़िर में, आधार OTP या नेट बैंकिंग से अपना ITR Verify करें।
यह भी पढ़ें : जानें Project RAIL के तहत परीक्षा की तिथि, इसकी प्रक्रिया एवं स्वरूप क्या होगी ?