झारखण्ड अधिविद्य परिषद् , रांची द्वारा 8th Board Exam 2025 की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दिया गया है। परीक्षा 28 जनवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा 9.45 बजे से 1 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से 5 बजे तक होगी। परीक्षा ओएमआर (OMR) शीट पर ली जाएगी। इस परीक्षा में प्रत्येक विषय से 50 अंकों की बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे। विद्यालय स्तर पर आतंरिक मूल्यांकन के लिए 100 अंक निर्धारित किये गए है।
परीक्षा का कार्यक्रम
जैक बोर्ड द्वारा आयोजित आठवीं बोर्ड की परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। परीक्षा कार्यक्रम विवरणी निम्न प्रकार से है :-
तिथि और दिन | प्रथम पाली (पेपर-I) | द्वितीय पाली (पेपर-II) |
---|---|---|
28-01-2025 (मंगलवार) | हिंदी, अंग्रेजी तथा अतिरिक्त भाषा विषय में से कोई एक | गणित, विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान |
एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?
8th Board Exam 2025 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए JAC (जैक ) की आधिकारिक वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ पर जाना होगा। इसके लिए प्रधानाध्यापक को पूर्व में ही कार्यालय द्वारा User ID और Password उपलब्ध करा दिया गया है। छात्र डायरेक्ट डाउनलोड नहीं कर सकते है। JAC के वेबसाइट से हेडमास्टर 18 जनवरी, 2025 से डाउनलोड कर सकते है।डाउनलोड के पश्चात प्रधानाध्यापक द्वारा सिग्नेचर करके और विद्यालय का मुहर लगाकर छात्रों को दिया जायेगा।
विद्यालय के प्रधान शिक्षक 8वीं बोर्ड का पंजीयन प्रपत्र ,परीक्षा फॉर्म या एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लॉगिन बटन पर क्लिक या टच करके डायरेक्ट लॉगिन कर सकते है।
यह भी पढ़ें :- अपार आईडी कार्ड का उद्देश्य, कार्य, लाभ और बनाने की विधि क्या है ?
यह भी पढ़ें :- झारखण्ड राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है ? शिक्षकों को क्या लाभ है ?

नाम | विवरणी |
---|---|
संस्थान का नाम | झारखण्ड अधिविद्य परिषद्,रांची |
बोर्ड का नाम | JAC बोर्ड |
परीक्षा का नाम | JAC Class-8 Examination 2025 |
बोर्ड का वेबसाइट | https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ |
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक | https://jac8-2024.jac-exam-portal.com/ |
एडमिट कार्ड डाउनलोड करनेकी तिथि | 18-01-2025 से |
परीक्षा की तिथि | 28-01-2025 (स्थगित) |
रिज़ल्ट का लिंक | https://jac.jharkhand.gov.in/jac/result/ |
छात्रों के लिए आवश्यक निर्देश
- 8th Board Exam 2025 की परीक्षा प्रारम्भ होने के आधे घंटे के पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- परीक्षा अवधि में किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- व्हाइटनर, मोबाइल / पेजर / कैलकुलेटर या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ परीक्षा भवन में प्रवेश वर्जित है।
- परीक्षार्थी, अपने OMR उत्तर-पत्रक पर एक प्रश्न के उत्तर के लिए एक ही वृत्त को गहरा काला / नीला करेंगे। एक से अधिक वृत्त को काला / नीला करने से उस प्रश्न के उत्तर को अमान्य माना जायेगा।
- 8th Board Exam 2025 का परीक्षा भवन में परीक्षार्थी अपने साथ प्रवेश-पत्र, काला / नीला बॉल पॉइंट पेन एवं कार्ड बोर्ड (बिना लिखा हुआ) के अलावा कुछ भी नहीं ले जायेंगे।
- प्रश्न-पुस्तिका एवं OMR उत्तर-पत्रक पर अंकित निर्देशों का उल्लंघन करने वाले परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित कर दिए जायेंगे।
- परीक्षा समाप्ति के पश्चात् परीक्षार्थी तब तक परीक्षा कक्ष नहीं छोड़ेंगे जब तक कि वीक्षक उन्हें इस हेतु अनुमति नहीं देंगे।
- OMR उत्तर-पत्रक पर परीक्षार्थी से संबंधित सूचना अंकित / मुद्रित है। परीक्षार्थी, प्रश्न के उत्तर हल करने से पहले अपने Admit card मे दिये गये सूचना के साथ इसका मिलान करेंगे।
- परीक्षार्थी परीक्षा अवधि में किसी भी छात्र/छात्रा से बातचीत नहीं करेंगे और न ही कदाचार करेंगे। ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा और उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
- 8th Board Exam 2025 की परीक्षा समाप्ति के पश्चात् परीक्षार्थी, अपने OMR उत्तर-पत्रक वीक्षक को सौंप देंगे।