सभी सरकारी विद्यालयों को Vidyanjali portal में रजिस्ट्रेशन किया जाना है। इसके उपरान्त आवश्यकता का विवरण पोर्टल पर दर्ज करनी होगी । इन आवश्यकताओं का आकलन करके विद्यालय के विकास हेतु सुविधाएँ प्रदान की जाएगी।
पोर्टल पर दर्शया जाता है की क्या क्या सुविधाएँ चाहिए। स्कूल द्वारा मांगी गयी सुविधाओं का पदाधिकारियों द्वारा आकलन किया जायेगा और उसमे जो उचित मांगे होगी उस निजी क्षेत्र की कम्पनी या स्वंयसेवी संस्था की सहायता से पूरी जाएगी। निजी क्षेत्र की कम्पनी सीएसआर फण्ड से कार्य करेगी।
Vidyanjali portal में रजिस्ट्रेशन करने से स्कूल को क्या फायदा मिलेगी ?
पोर्टल विद्यालय का डेटा तैयार एवं आवश्यकता को चिन्हित करने का कार्य करती है। इससे विद्यालयों को आवश्यकतानुसार सुविधाएँ देने में सहूलियत होती है। Vidyanjali portal में रजिस्ट्रेशन करने से जरुरत के मुताबिक निम्नलिखित सुविधाओं को पा सकते है :-
➣ बुनियादी सिविल कार्य (भवन, वर्ग कक्ष, चहारदीवारी)
➣ बुनियादी बिजली संरचना
➣ कक्षा की आवश्यकता
➣ डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर
➣ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों और खेल के लिए उपकरण
➣ स्वास्थ्य और सुरक्षा सहायता
➣ आवासीय स्कूलों के लिए सामग्री
➣ रखरखाव और मरम्मत
➣ कार्यालय की जरूरतें
➣ शिक्षण सीखने की सामग्री
➣ उपकरण किट और विविध उपकरण

विद्यांजलि पोर्टल में पंजीयन का नियम
सरकारी विद्यालय को आवश्यकतानुसार सुविधा पाने के लिए विदयांजलि पोर्टल में पंजीयन करना आवश्यक है। निम्न प्रक्रिया को अपनाकर पोर्टल में रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है :-
➮ सर्वप्रथम गूगल के सर्च बार पर vidyanjali portal लिखें या लिंक https://vidyanjali.education.gov.in/ पर क्लिक करें।
➮ लॉगिन पर जाएँ और स्कूल में क्लिक करें।
➮ अब बॉक्स में यू- डायस नंबर लिखे और कैप्चा को लिखकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
➮ सब्मिट के बाद स्कूल के कुछ डिटेल्स दिखाई देगा उसके नीचे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल भरकर Get OTP बटन पर क्लिक करें।
➮ अब OTP भरकर Verify बटन पर क्लिक करें।
➮ इस तरह से रजिस्ट्रशन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई परन्तु लॉगिन के लिए पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
➮ पासवर्ड के लिए Forgot Password करें और एक नया पासवर्ड बनाकर लॉगिन करें।

इस प्रकार लॉगिन करने के बाद सरकारी सभी विद्यालय अपनी जरुरत के मुताबिक पोर्टल पर सूचनाओं को भर सकते है।