स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर तक के सरकारी शिक्षकों का अंतरजिला स्थानांतरण अब ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए टीचर ट्रांसफर पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। आवेदन करने हेतु समय-सीमा निर्धारित कर दी गई है। शिक्षक/प्रधानाध्यापक पोर्टल पर जाकर निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्थानांतरण की पूरी प्रक्रिया पोर्टल के माध्यम से पारदर्शी ढंग से संपन्न होगी। स्थानांतरण प्रक्रिया से संबंधित समस्त नियम तथा पोर्टल की लिंक नीचे उपलब्ध है।
शिक्षक स्थानांतरण प्रक्रिया (Teacher Transfer Process) को इस बार सरल कर दी गई है। इसको भरना आसान है। चूंकि कई शिक्षक दूरस्थ क्षेत्रों में कार्यरत हैं, इसलिए आवेदन देने अथवा उसकी स्थिति जानने के लिए बार-बार कार्यालय जाने की आवश्यकता न पड़े इसे ध्यान में रखते हुए विभाग ने स्थानांतरण प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। इच्छुक शिक्षक अब निर्धारित समय-सीमा में पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे न केवल प्रक्रिया पारदर्शी होगी, बल्कि अनावश्यक पूछताछ और परेशानियों से भी राहत मिलेगी।
चूँकि राज्य के कई शिक्षक अन्य जिलों में पदस्थापित हैं और अपने परिवार से दूर रहकर पठन-पाठन का कार्य कर रहे हैं। परिवार से दूर रहने के कारण उनका ध्यान विद्यालय एवं घर दोनों में बंट जाता है, जिसका प्रतिकूल प्रभाव शिक्षण कार्य पर पड़ता है। साथ ही, कई शिक्षक-शिक्षिकाएं गंभीर रोगों से पीड़ित हैं। वहीं, कुछ शिक्षक मानदंडों को पूर्ण नहीं कर पाने के कारण पिछले बार में अंतर जिला स्थानांतरण का लाभ नहीं ले पाए थे ।
इन परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने स्थानांतरण नीति में संशोधन किया है। जिन शिक्षक-शिक्षिकाओं को पूर्व में अपने गृह जिला में स्थानांतरित होने का अवसर नहीं मिल पाया था, उन्हें अब गृह जिला में स्थानांतरण की सुविधा प्रदान की गई है। यह निर्णय राज्य के शिक्षकों के लिए एक बड़ी राहत और महत्वपूर्ण खुशखबरी है।
यह भी पढ़ें : नई शिक्षा नीति के सपनों को साकार करते बादल राज, प्रारंभिक शिक्षा में नवाचार की मिसाल।
यह भी पढ़ें : सरकारी छुट्टी नियम में कर्मचारी को अवकाश का अधिकार नहीं, जानें क्यों ?
पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के क्या लाभ हैं ?
स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से शिक्षक/प्रधानाध्यापकों को अनेक लाभ प्राप्त हो रहे हैं। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना, आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करना एवं आवेदन की स्थिति जानना अत्यंत सरल और सुविधाजनक हो गया है। अब शिक्षकों को न तो फिजिकल दस्तावेज़ जमा करने की आवश्यकता है और न ही कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से ही पूरी हो जाती है। इस प्रणाली की विशेषता यह है कि स्थानांतरण की पूरी प्रक्रिया स्पष्ट, पारदर्शी एवं निष्पक्ष होती है, जिससे पक्षपात या सिफारिश की कोई संभावना नहीं रहती है।
आवेदन एवं निर्धारित प्रक्रिया की समय-सीमा क्या है ?
शिक्षक स्थानांतरण प्रक्रिया (Teacher Transfer Process) पूरी करने के लिए जब एक निश्चित समयावधि दी जाती है, तो सभी योग्य शिक्षकों को आवेदन करने का समान अवसर मिलता है, जिससे प्रक्रिया निष्पक्ष रहती है। समय-सीमा निर्धारित होने से पूरी स्थानांतरण प्रक्रिया आवेदन, छंटनी, अनुमोदन, जिला स्थापना बैठक और पदस्थापन एक निश्चित क्रम और समय पर पूरी की जा सकती है।
शिक्षकों के स्थानांतरण के बाद खाली होने वाले पदों को भरने, विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवधान न हो, इसके लिए समयबद्ध योजना आवश्यक होती है, इसके लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, प्राथमिक शिक्षा निदेशालय, झारखण्ड सरकार द्वारा निम्न रूपेण समय-सीमा निर्धारित की गई है :-
प्रक्रिया | निर्धारित तिथि |
---|---|
ऑनलाईन आवेदन की तिथि | 19-05-2025 से 14-06-2025 तक |
डीईओ / डीएसई द्वारा सत्यापन | 20-06-2025 तक |
स्थापना समिति का अनुमोदन एवं अग्रसारण | 21-06-2025 से 05-07-2025 तक |
पोर्टल पर स्थानांतरण हेतु आवेदन कैसे करें ?
स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को अत्यंत सरल और सुविधाजनक बनाया गया है। संबंधित शिक्षक/प्रधानाध्यापक कुछ आसान चरणों का पालन करके पूरी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर सकते हैं। वे लैपटॉप, डेस्कटॉप, मोबाइल अथवा विद्यालय में उपलब्ध टैबलेट के माध्यम से फॉर्म को आसानी से भर सकते हैं। आवेदन भरने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें:
- ➧सबसे पहले अपने ब्राउज़र (Google Chrome, Firefox आदि) के सर्च बार में “Teacher Transfer Portal” टाइप करके सर्च करें,
- ➧ या सीधे ब्राउज़र में https://teachertransfer.jharkhand.gov.in टाइप करें। आप नीचे दी गई लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।
- ➧ उसके बाद टीचर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
- ➧ पोर्टल खुलने पर एक नया पृष्ठ दिखाई देगा, जिसमें तीन खाली बॉक्स होंगे (नीचे की चित्र को देखें )

- ➧ पहले बॉक्स में “ई-विद्यावाहिनी पोर्टल” पर उपयोग में लाया गया “टीचर आईडी” दर्ज करें।
- ➧ दूसरे बॉक्स में उसी टीचर आईडी से संबंधित “एमपिन (MPIN)” दर्ज करें।
- ➧ तीसरे बॉक्स में, उसके सामने बाईं ओर दिखाई दे रहे अंग्रेजी अक्षरों एवं अंकों के संयोजन (Captcha Code) को हूबहू टाइप करें।
- ➧ इसके बाद Login बटन पर क्लिक करें।
- ➧ लॉगिन के पश्चात्, आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियाँ सावधानीपूर्वक भरें और Submit बटन पर क्लिक करें।
- ➧ ध्यान रखें, Submit करने से पहले सभी भरे गए विवरणों की अच्छी तरह से समीक्षा कर लें कि सभी सूचनाएं सही और पूर्ण हैं।
- ➧ अंत में आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो जाने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें।
ध्यान देने योग्य बातें
शिक्षक/प्रधानाध्यापक पोर्टल पर आवेदन भरने के पूर्व सुनिश्चित करें कि आपका इंटरनेट कनेक्शन स्थिर है और डेटा बैलेंस पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। लैपटॉप, डेस्कटॉप, मोबाइल या टैबलेट कार्यशील स्थिति में हो। ई-विद्यावाहिनी पोर्टल में पंजीकृत टीचर आईडी और एमपिन (MPIN) तैयार रखें। पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो और स्पष्ट हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी (निर्धारित फॉर्मेट और साइज़ में) उपलब्ध हो। अधिकृत डॉक्टर या अस्पताल से प्राप्त नवीनतम मेडिकल सर्टिफिकेट स्कैन रूप में तैयार रखें। अगर स्थानांतरण के लिए कोई अन्य प्रमाण पत्र जरूरी है (जैसे–दिव्यांगता प्रमाण पत्र, विधवा प्रमाण पत्र आदि), तो वे भी स्कैन कर रखें।
आवेदन में भरने योग्य विवरण जैसे–वर्तमान पदस्थापन, वरीयता वाले जिले, सेवाकाल, बीमारी की जानकारी आदि पहले से तैयार रखें। आवेदन भरते समय विशेष ध्यान दें कि सभी जानकारियाँ सही हों और किसी प्रकार की वर्तनी (स्पेलिंग) की त्रुटि न हो। आवेदन सबमिट करने से पहले सभी दर्ज जानकारी का एक बार पुनः अवलोकन करें। आवेदन सबमिट करने के बाद उसकी एक प्रति प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें।