प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों का स्थानांतरण अब पारस्परिक (mutual) किया जायेगा। यह Teacher Transfer Portal के माध्यम से किया जायेगा। इसके लिए JAP IT द्वारा पोर्टल में Online Module तैयार किया जा रहा है।
झारखण्ड राज्य के प्रारंभिक विद्यालय के इच्छुक शिक्षक Teacher Transfer Portal पर पारस्परिक ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। पोर्टल तैयार होने के पश्चात् जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
Teacher Transfer Portal पर आवेदन ऑनलाइन माँगा जायेगा
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा शिक्षक स्थानांतरण की समीक्षा में पाया की पारस्परिक स्थानांतरण हेतु शिक्षकों की आवेदन लगातार प्राप्त हो रही है। इस ऑफलाइन से प्राप्त आवेदनों पर डेटा संग्रहित करने और उन्हें सत्यापन करने में अनावश्यक विलम्ब होगी। इससे निदेशालय स्तर पर किये जाने वाले अन्य महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो सकती है। इसलिए पारस्परिक (mutual) स्थानांतरण को सुगम व सरल बनाने के लिए Teacher Transfer Portal के माध्यम से Online आवेदन प्राप्त करने का निर्णय लिया गया।
पारस्परिक स्थानांतरण क्या होता है ?
बहुतों के मन में ये प्रश्न आता है की स्थानांतरण तो ठीक है लेकिन ये पारस्परिक क्या होता है ? पारस्परिक स्थानांतरण (Mutual Transfer) वह प्रक्रिया है जिसमें दो सरकारी शिक्षक जो एक समान स्तर या पद पर होते हैं, आपसी सहमति से अपने स्थानांतरण की अदला-बदली करते हैं। इसका मतलब यह है कि अगर एक शिक्षक किसी विद्यालय में पदस्थापित है और वह किसी अन्य विद्यालय पर स्थानांतरण चाहता है, और उसी पद पर कार्यरत दूसरा शिक्षक उस स्थान पर आना चाहता है, तो दोनों आपसी सहमति से अपने स्थानांतरण की प्रक्रिया Teacher Transfer Portal पर कर सकते हैं। पारस्परिक स्थानांतरण (Mutual Transfer) के लिए दोनों शिक्षकों की सहमति आवश्यक है।
उदहारण के तौर पर- यदि कोई ग्रेड 4 के शिक्षक एक विद्यालय से अन्य विद्यालय में पारस्परिक स्थानांतरण चाहते है तो दोनों शिक्षकों का केटेगरी ST, OBC जो भी हो एक सामान होनी चाहिए साथ ही दोनों की नियुक्ति विषय भी एक होनी चाहिए।
इस प्रकार के स्थानांतरण से जिला का आरक्षण रोस्टर बना रहेगा साथ ही शिक्षकों की पद और इकाई पर कोई बिपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगी। उल्लेखनीय है की पारस्परिक स्थानांतरण (Mutual Transfer) कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों के लिए है।
पारस्परिक स्थानांतरण (Mutual Transfer) का आवेदन कब करें?
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा Teacher Transfer Portal पर स्थानांतरण हेतु कार्य किया जा रहा है। फिलहाल प्रक्रिया प्रारंभिक चरणों में है। प्रक्रिया पूरी होते ही शिक्षकों से आवेदन मांगे जायेंगे। इसके लिए एक अधिसूचना प्रकाशित करके विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
https://www.educationjhar.com/teacher-promotion-rules-2024-promotion-conditions-eligibility-salary-seniority-format-duration-and-educational-qualification-in-each-grade/