झारखण्ड सरकार द्वारा RAJYA KARMI SWASTHYA BIMA YOJANA के तहत झारखंड राज्य कर्मचारी / पेंशनभोगी समूह स्वास्थ्य बीमा योजना राज्य सरकार के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और अन्य संबंधित पहचाने गए समूह के सदस्यों एवं उनके आश्रितों को चिकित्सा कवरेज प्रदान किया जाना है। इसके लिए पोर्टल पर पंजीयन की प्रक्रिया जारी है। पंजीयन के बाद डीडीओ या उचित माध्यम से अप्रूवल देने के पश्चात् बीमा कम्पनी द्वारा PVC कार्ड आवेदक को उपलब्ध कराया जायेगा। उससे पूर्व आप M-Card या Ecard डाउनलोड कर सकते है।

RAJYA KARMI SWASTHYA BIMA CARD कैसे डाउनलोड करें ?
पोर्टल पर आवेदन करने के बाद आपके मन में ये सवाल उभरकर आता है की RAJYA KARMI SWASTHYA BIMA CARD कैसे डाउनलोड करें ? आप राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत M-Card या Ecard डाउनलोड कर सकते है। सबसे पहले पोर्टल https://sehis.jharkhand.gov.in/ में जाकर रजिस्टर्ड करें । रजिस्टर्ड के बाद फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूर्ण कर सेव कर लें । पंजीयन पूर्ण होने के बाद राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट :- jharkhandemployee.mdindia.com/CheckStatus.aspx को क्लिक करें। उसके बाद एक बॉक्स दिखाई देगा। बॉक्स में मोबाइल नंबर या जीपीएफ संख्या या पीपीएफ नंबर को लिखकर सर्च बटन पर क्लिक करे। अब Print Ecard या Print M-Card को क्लिक करके राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आप नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके भी राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा का M-Card या Ecard डाउनलोड कर सकते है-
यह भी पढ़ें : राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवेदन और ई-स्वास्थ्य कार्ड कैसे बनायें ?
FAQ (Frequently Asked Questions)
राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आमतौर पर पूछे जाने वाले सवाल और उनके उत्तर:-
प्रश्न : पूर्व में दिए गए आवेदन के आधार पर https://jharkhandemployee.mdindia.com/ से डाउनलोडेड स्वास्थ्य बीमा कार्ड वैलिड होगा या नहीं ?
उत्तर – वैलिड होगा मगर इसमें सिर्फ कर्मचारी को ही लाभ मिलेगा आश्रित को इससे लाभ नहीं मिल पाएगा ।
प्रश्न : क्या कर्मचारी को sehis.jharkhand.gov.in के माध्यम से पुनः रजिस्ट्रेशन करना होगा ?
उत्तर – सभी कर्मचारियों को फिर से नई वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करना होगा और साथ ही साथ कर्मचारी के आश्रित को भी जोड़ना होगा तभी इसका लाभ कर्मचारी के आश्रित को मिल सकेगा।
प्रश्न : क्या महिला कर्मी एक साथ सास-ससुर तथा माता-पिता दोनों को आश्रित के श्रेणी में रख सकती है?
उत्तर – नहीं, महिला कर्मी सास-ससुर अथवा माता-पिता दोनों में से किसी एक को ही आश्रित की श्रेणी में रख सकती है।
प्रश्न : क्या पुरुष कर्मी अपने सास ससुर को आश्रित की श्रेणी में रख सकते हैं ?
उत्तर – नहीं पुरुष कर्मचारी सिर्फ अपने माता-पिता को ही आश्रित की श्रेणी में रख सकते हैं।
प्रश्न : यदि आश्रित का आधार कार्ड नहीं है तो क्या उन्हें इसका लाभ मिलेगा ?
उत्तर – नहीं, फिलहाल आधार कार्ड अनिवार्य है।
प्रश्न : एप्लीकेशन फाइनल सबमिट करने के उपरांत भविष्य में आश्रित को जोड़ा जा सकता है ?
उत्तर – हां वर्तमान में यह सुविधा उपलब्ध है।
प्रश्न : क्या राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना का कार्ड हार्ड कॉपी में भी उपलब्ध होगा ?
उत्तर – हां, आपके आवेदन पर दिए गए पोस्टल एड्रेस पर कार्ड को भेजा जाएगा साथ ही आवेदन अप्रूव होने के बाद आप प्रिंट कॉपी से भी योजना का लाभ ले सकते हैं ।
प्रश्न : क्या इस योजना के तहत इमपैनल्ड हॉस्पिटल्स में बदलाव की संभावना है ?
उत्तर – हां मांग होने पर ऐसी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।