झारखण्ड अधिविद्य परिषद् , रांची द्वारा राज्य के सभी कोटि के सरकारी एवं सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित ) विद्यालयों के लिए 8th Board Exam 2025 की परीक्षा का पुनर्निर्धारित कार्यक्रम घोषणा कर दी गई है । परीक्षा में सम्मेलित होने के लिए छात्र पूर्व में उपलब्ध कराये गए एडमिट कार्ड का उपयोग कर सकते है। परीक्षा दो पालियों में ओएमआर शीट पर ली जाएगी।
कक्षा आठ की परीक्षा, 2025 का पुनर्निर्धारित कार्यक्रम
JAC रांची द्वारा आयोजित 8th Board Exam 2025 की परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा प्रारम्भ होने से आधा घंटा पूर्व कक्ष में प्रवेश अनिवार्य है। परीक्षा का कार्यक्रम निम्न प्रकार से है :-
तिथि एवं दिन | प्रथम पाली 9:45 से 1:00 | द्वितीय पाली 2:00 से 5:15 |
---|---|---|
10-03-25 (सोमवार) | हिंदी, अंग्रेजी तथा अतिरिक्त विषय में से कोई एक | गणित , विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान |
यह भी पढ़ें : राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु स्वास्थ्य बीमा कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?
परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक निर्देश
➢ परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में परीक्षा प्रारम्भ होने से आधा घंटा पूर्व अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे।
➢ व्हाइटनर, मोबाइल / पेजर / कैलकुलेटर या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ परीक्षा भवन में प्रवेश वर्जित है।
➢ परीक्षा भवन में परीक्षार्थी अपने साथ प्रवेश-पत्र, काला / नीला बॉल पॉइंट पेन एवं कार्ड बोर्ड (बिना लिखा हुआ) के अलावा कुछ भी नहीं ले जायेंगे।
➢ OMR उत्तर-पत्रक पर परीक्षार्थी से संबंधित सूचना अंकित /मुद्रित है। परीक्षार्थी, प्रश्न के उत्तर हल करने से पहले अपने Admit card मे दिये गये सूचना के साथ इसका मिलान करेंगे।
➢ परीक्षार्थी, अपने OMR उत्तर- पत्रक पर एक प्रश्न के उत्तर के लिए एक ही वृत्त को गहरा काला / नीला करेंगे। एक से अधिक वृत्त को काला / नीला करने से उस प्रश्न के उत्तर को अमान्य माना जायेगा।
➢ प्रश्न पुस्तिका एवं OMR उत्तर – पत्रक पर अंकित निर्देशों का उल्लंघन करने वाले परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित कर दिए जायेंगे।
➢ परीक्षार्थी, परीक्षा अवधि में किसी भी छात्र / छात्रा से बातचीत नहीं करेंगे और न ही कदाचार करेंगे। ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा और उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
➢ परीक्षा प्रारम्भ होने के आधे घंटे के पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
➢ परीक्षा अवधि में किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
➢ परीक्षा समाप्ति के पश्चात् परीक्षार्थी तब तक परीक्षा कक्ष नहीं छोड़ेंगे जब तक कि वीक्षक उन्हें इस हेतु अनुमति नहीं देंगे।
➢ परीक्षा समाप्ति के पश्चात् परीक्षार्थी, अपने OMR उत्तर-पत्रक वीक्षक को सौंप देंगे।
➢ परीक्षार्थी को अपने साथ प्रश्न पुस्तिका एवं प्रवेश पत्र ले जाने की अनुमति है।