झारखण्ड के सभी सरकारी विद्यालयों के अभिभावक , SMC के सदस्य और प्रधानाध्यापक विद्यालय के सभी प्रश्नों का निराकरण जिज्ञासा चैट बॉट से कर सकते है। SMC सदस्य जिज्ञासा चैट बॉट का उपयोग करने के लिए QR Code SwiftChat App पर स्कैन करेंगे। इसके लिए विभाग द्वारा QR Code जारी कर दिया गया है। विद्यालय में नामांकन से सम्बंधित प्रश्न हो , शिक्षण प्रशिक्षण पर संदेह या कक्षा का प्रश्न हो आपके सभी प्रश्नों का उत्तर इस ऐप्प से मोबाइल पर मिलेगी।
SwiftChat App कैसे डाउनलोड करें
जिज्ञासा चैट बॉट का उपयोग करने के लिए सर्वप्रथम गूगल प्ले स्टोर पर जाकर SwiftChat App लिखें या नीचे दी गई लिंक को टच करके आप सीधे डाउनलोड कर सकते है।
QR Code SwiftChat App पर स्कैन कैसे करें
SwiftChat app को डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई QR कोड को स्कैन करें। स्कैन करने के लिए गूगल के सर्च बटन पर माइक के सामने कैमरा दिया हुआ है। उस कैमरा को टच करके स्कैन कर सकते है। स्कैन करने के बाद मोबाइल नंबर एंट्री करें। एक OTP आएगी। ओटीपी एंट्री करते ही प्रक्रिया कम्प्लीट हो जाएगी।

झारखण्ड के सरकारी विद्यालय के सभी SMC सदस्य / अभिभावक / प्रधानाध्यापक / अध्यापक इस लिंक के माध्यम से विद्यालय संबंधी अपने सभी प्रश्नों का निराकरण कर सकते हैं ।
जिज्ञासा चैट बॉट लिंक | https://bit.ly/jigyasajharkhand |
प्रक्रिया को जानने के लिए यह वीडियो देखें | https://www.youtube.com/watch?v=_hktPc4scag |
District Wise चैट बोट QR Code पुष्टिकरण फॉर्म | https://forms.gle/AGiieGgEzzTTJk1f8 |
SwiftChat App का QR Code कैसे प्रिंट करें
SwiftChat App को QR Code से स्कैन करके डाउनलोड किया जा सकता है। इस QR कोड को सभी स्कूल के दीवाल पर चिपकाने का आदेश विभाग द्वारा दिया जा चुका है। QR कोड का प्रिंट निकालने के लिए नीचे लिंक दिया गया है। इस QR CODE को स्कैन करने के लिए गूगल पर जाएँ। गूगल के सर्च बार के कैमरा से स्कैन करते ही एक लिंक प्रकट होगी। उस लिंक को क्लिक करके SwiftChat App को डाउनलोड कर सकते है।
SwiftChat App का QR Code प्रिंट करने के लिए इससे क्लिक या टच करें– PRINT HERE
जिज्ञासा चैट बॉट में क्या क्या उपलब्ध होंगे
प्रश्नों का उत्तर के साथ इस प्लेटफॉर्म और कई तरह की सुविधा उपलब्ध होंगे यथा – डिक्शनरी, माइंड मज़े, क्विक न्यूज़, स्टोरीज , स्पेलिंग बी, फिजिक्स, साइंस, केमिस्ट्री , ओलिंपियाड क्विज , रामायण , भागवत गीता , महाभारत, क्रिकेट लाइव ,गेम , मूवी एंड कार्टून, आदि।
यह भी पढ़ें⏩Project IMPACT: शिक्षा में अनूठी पहल, बच्चों में होगी सकारात्मक बदलाव
शिक्षकों के सभी प्रकार का आदेश, निर्देश पत्र और ख़बरों को सबसे पहले पाने लिए Educationjhar.com पर लगातार बने रहें।