स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य सरकार के नियंत्रणाधी सभी कोटि के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों में Project IMPACT लागू की गई है। अब सरकारी विद्यालयों में नवाचारी प्रयोग के तहत बच्चों में सकारात्मक बदलाव होगी। ये बदलाव Project IMPACT के तहत विद्यालय के बच्चों पर कई तरह से लाएगी। बच्चे प्रत्येक दिन विद्यालय के खुलने से बंद होने तक गतिविधि आधारित नए नए चीजों को सीखेंगे। इससे सर्वांगीण विकास में बढ़ोत्तरी होगी साथ ही बच्चों में सिखने की ललक और प्रतिस्पर्द्धा आएगी।
Project IMPACT से निम्न बदलाव आएगी
झारखण्ड सरकार नवाचारी प्रयोग को बहुत महत्व देती है। ये बिना किसी खर्च का एक ऐसा अनूठी पहल है जिससे बच्चे रूचि के साथ सीखते है। इस योजना से बच्चों में निम्नलिखित बदलाव आएगी :-
- शिक्षा की गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी
- विद्यालय में नियमित उपस्थिति
- साफ सफाई का महत्व
- सम सामयिक घटनाक्रम की जानकारी
- संस्कारिक गुणों को बढ़ावा
- नेतृत्व क्षमता में विकास
- संविधान के सार की जानकारी
- गतिविधि में शामिल होना
- वाकपटुता और तर्कशील बनना
- जिज्ञाशु बनना
- एकाग्रचित होना
- आदि अदि।
IMPACT का Full Form क्या है ?
Project IMPACT का फुल फॉर्म Institutional Development Mentoring for Perfect Amenities and Child Behaviour Transformation है।
Project IMPACT क्या है ?
Project IMPACT झारखण्ड सरकार की बहुउद्देशीय योजना है। इसके तहत बच्चे रूचि के साथ सीखते है। बच्चों का शिक्षकों के साथ झिझकपन नहीं होता है उनमें घरेलु अपनापन जागृत होता है। इस प्रोजेक्ट के तहत बच्चों में सबसे पहले विद्यालय पहुंचने की लालसा जगेगी। प्रत्येक दिन सबसे पहले आने वाले 10 बच्चों को शिक्षकों द्वारा अभिबादन के साथ स्वागत किया जायेगा। स्वागत के लिए शिक्षक चन्दन का टीका , नमस्कार ,फूल माला या फूल देकर स्वागत करेंगे। इसको प्रयास कार्यक्रम के साथ जोड़ा गया है।
प्रार्थना के समय प्रयास के अनुसार ही बच्चे अपने हाउस में पंक्तिबद्ध खड़े होंगे। बच्चे खुद से पंक्तिबद्ध होंगे इससे उन्हें अनुशासन का भाव उत्पन्न होगा। हाउस का कप्तान निर्धारित रंग का झंडा के साथ खड़े होंगे। कप्तान को देखकर अन्य बच्चों को कप्तान बनने की ललक होगी इससे मन में प्रतिस्पर्धा उत्पन्न होगी। कालांतर में प्रतिस्पर्धा की यही भावना पढ़ाई एवं अन्य गतिबिधियों में भी होगी।

Project IMPACT के तहत निम्नलिखित गतिविधि की जाएगी :-
- Project RAIL के तहत प्रति शनिवार को ली जानेवाली साप्ताहिक मूल्यांकन का परिणाम को प्रार्थना सभा में प्रकाशित की जाएगी। सबसे बेहतर परिणाम देने वाले विद्यार्थी को सम्मानित किया जायेगा।
- प्रार्थना सभा में बच्चों की नाखून, पोशाक, शारीरिक स्वच्छता, दाँतों की सफाई, बालों में कंघी आदि जाँच की जाएगी। इससे बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
- सप्ताह में एक दिन विद्यालय के पुरे परिसर की साफ़ सफाई की जाएगी। इससे बच्चे अपना कार्य स्वंय करने में प्रेरित होंगे साथ ही कूड़ा कचरा को डस्टबिन में रखना सीखेंगे।
- Project IMPACT के तहत बच्चों से सम्बंधित महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नंबर जैसे 1098 आदि सुचनापट्ट एवं दीवालों में लिखी हुई होगी। इससे किसी प्रकार की समस्या होने पर बच्चे कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते है।
- बच्चों का जन्मदिन एवं महत्वपूर्ण दिवसों को मनाया जायेगा।
- Project IMPACT के तहत बच्चे स्वयं हाउस को कक्षा के एक कोना में सजायेंगे। सभी हाउस को एक -एक कोना दी जाएगी। बाल संसद के सदस्य एवं उस हाउस के बच्चे उससे सजायेंगे। इससे बच्चे टीम वर्क में काम करना सीखेंगे इसके अलावे कार्य कुशलता व दक्षता में बृद्धि होगी।
- बच्चों में खेलों के प्रति रुझान बढ़ाने, शारीरिक रूप से मजबूत करने और खेलों में भविष्य को उज्जवल करने के लिए विद्यालयों में “स्पोर्ट्स डे” मनाई जायगी।
- Project IMPACT के तहत प्रत्येक कक्षा में क्लास मॉनिटर एवं प्रत्येक 2 माह में मॉनिटर को बदलना। इससे बच्चों में नेतृत्व की क्षमता का विकास होगा और आत्मविश्वास बढ़ेगी।
- दीवालों में प्रयास कार्यक्रम के तहत हाउस का नाम , लीडर का नाम , समन्वयक का नाम , हाउस कप्तान का नाम को लिखा जायेगा इससे पारदर्शिता बढ़ेगी एवं सभी अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन समिति को भी जानकारी प्राप्त होगी।

Project Impact Assessment क्या है ?
Project IMPACT के तहत विद्यालय के लिए एक Self-Assessment प्रपत्र को भरना है। इसमें अंक निर्धारित किये गए है। अंक कम होने पर अभ्युक्त्ति कॉलम में कारण अंकित किया जा सकता है तथा कम अंकों के कारणों को चिन्हित करते हुए उससे अधिक अंक लाने का प्रयास करना है।
Project IMPACT के तहत General Upkeep हेतु बच्चों को Check Slip दिया जायेगा। इस स्लिप में बच्चे साफ़ सफाई एवं अन्यों पर Yes / No करके अपनी राय देंगे जो निम्नवत होगी :-

जानकारी योग्य अवश्य पढ़ें➧ Samagra Shiksha Abhiyan 2024(SSA) – स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की एकीकृत योजना
Project impact कार्यक्रम बच्चों को एक अच्छे नागरिक बनने की दिशा में काम करेगा।
परियोजना प्रभाव कार्यक्रम विद्यालय के बच्चों में सकारात्मक बदलाव लाएगा
जानकारी हेतु धन्यवाद