मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने आज शिक्षा सचिव, प्रमंडल आयुक्त , सभी उपायुक्त के साथ उच्च स्तरीय समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में 80 CM School of Excellence के सम्बन्ध में अनेक निर्देश दिए। उन्होंने कहा की शिक्षा ही सामाजिक उन्नति का आधार है। राज्य के सभी वर्गों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। बच्चों में शिक्षा का अलख जगाना हमारी सरकार की जिम्मेदारी है। आने वाले समय में सभी प्रखंड में सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस स्थापित किए जाएंगे।
CM School of Excellence सत्र 2023 -24 से प्रारम्भ की गई है। इस स्कूल में कक्षा 1 से 12 तक पढाई होती है। सभी विषय का माध्यम अंग्रेजी है। पाठ्यक्रम CBSE आधारित है।
सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में शिक्षकों की कमी है। सरकार द्वारा इन सभी स्कूलों में नियमित शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

यह भी पढ़ें ➧ शिक्षक देंगे सीमित प्रतियोगिता परीक्षा बनेंगे 677 हेडमास्टर, ऐसी होगी सिलेबस और चयन की प्रक्रिया
80 CM School of Excellence के लिए आदेश
झारखण्ड राज्य में वर्तमान में 80 CM School of Excellence संचालित किये जा रहे है। आगे की सत्र में झारखण्ड के सभी प्रखंडों में CM School of Excellence संचालित होंगे।
इनके लिए निम्नलिखित आदेश दिए गए है –
- सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस में नियमित शिक्षकों की नियुक्ति करें।
- राज्य में संचालित सभी सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई सुनिश्चित करें।
- सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस विद्यालयों में 100% रिजल्ट हो, इस हेतु सभी आवश्यक प्रयास किया जाए ।
- अधिकारी शिक्षा में किसी भी प्रकार से कोताही नही बरतें।
- सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस राज्य सरकार का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है।
- विद्यार्थियों की उपस्थिति शत प्रतिशत दर्ज हो यह सुनिश्चित करें ।
- 10वीं और 12वीं वर्ग की परीक्षाओं में विद्यार्थियों का प्रदर्शन बेहतर हो।
- वर्तमान में संचालित 80 सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस को बेहतर निजी विद्यालयों के अनुरूप अपग्रेड करें।
यह भी पढ़ें ➧Primary School Tablet : सरकारी शिक्षकों को मिलेंगे 10 हजार रूपया का टैब
यह भी पढ़ें ➧सरकारी सेवक का अवकाश स्वीकृत का क्या नियम है
यह भी पढ़ें ➧ चूहों को बिना मारे घर से भगाने का अचूक उपाय। उच्छल कर सब भाग जायेंगे।