झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, राँची के निदेशक ने पत्र जारी करके राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना कार्यक्रम (NPEP) के अन्तर्गत विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम / शरीरिक शिक्षा / किशोरावस्था से संबंधित विषयों पर सभी सरकारी मिडिल स्कूलों और हाई स्कूलों में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं के बीच पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता आयोजित करने का आदेश दिया है।
इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 10 तक के (Poster Making Class 6 to 10) विद्यार्थी भाग ले सकते है। यह प्रतियोगिता झारखण्ड राज्य के सभी जिलों में आयोजित होगी। जिला स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों में प्रथम आनेवाले को 700 रुपये, द्वितीय को 500 और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 300 रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें ➧ शिक्षकों को मिलता है 14 से अधिक प्रकार का अवकाश, जानें सभी छुट्टी की नियम और शर्तें
कौन सा प्रकार के स्कूलों के विद्यार्थी शामिल हो सकते है ?
शिक्षा परियोजना के अंतर्गत जे.सी.ई.आर.टी. (JCERT) द्वारा संचालित निम्नलिखित प्रकार के स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकते है:-
- सभी सरकारी स्कूल
- गैर-सरकारी सहायता प्राप्त
- गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित)
- सभी सरकारी उच्च प्राथमिक
- माध्यमिक/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
- सभी 80 उत्कृष्ट विद्यालय
- मॉडल विद्यालय
- आर्दश विद्यालय
- कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय
- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय
यह भी पढ़ें ➧ शिक्षकों के लिए मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन अब मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत होगी
पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता की विषय-वस्तुओं की सूची क्या है ?
विद्यार्थियों को पोस्टर निर्माण करने के कई बिकल्प है। अपने पसंदीदा विषय को चुनकर छात्र विजेता बन सकते है। पोस्टर निर्माण की टॉपिक की सूची निम्न प्रकार है :-
- स्वस्थ बढ़ना
- भावनात्मक कल्याण एवं मानसिक स्वास्थय
- पारस्परिक सबंध
- मूल्य एव जिम्मेदार नागरिकता
- जेंडर समानता
- पोषण स्वास्थय और स्वच्छता
- पदार्थ के दुरुपयोग सेवन की रोकथाम एवं प्रबंधन
- स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना
- प्रजनन और एच.आई.वी. की रोकथाम
- हिंसा और चोटों के खिलाफ सुरक्षा
- इंटरनेट एवं सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देना
- मानव तस्कारी
- बाल विवाह
- दहेज प्रथा
- सामाजिक एव भावनात्मक कौशल
यह भी पढ़ें ➧ 100 अंकों की मेरिट पर होगी सरकारी विद्यालयों में जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा शिक्षकों की नियुक्ति
पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता हेतु विद्यालयों के लिए दिशानिर्देश
JCERT द्वारा पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता हेतु निम्नवत् दिशानिर्देश दिए गए है:-
- सभी प्रशिक्षण संस्थान अपने जिले के सभी विद्यालयों में दिनांक 16-07-2024 से 20-07-2024 तक पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन चेतना सत्र के दौरान करेंगे।
- पोस्टर A4 Size का होगा। पोस्टर के लिए चार्ट पेपर, सामान्य कागज का प्रयोग किया जायेगा ।
- छात्र – छात्राएँ ऊपर वर्णित विषयों में से किसी एक विषय पर पोस्टर निर्माण करेंगे।
- पोस्टर के नीचे दाहिने कोने में प्रतिभागी का नाम एवं विद्यालय तथा जिला का नाम लिखना अनिवार्य है ।
- दिनांक 31-07-2024 तक प्रत्येक प्रशिक्षण संस्थान जिला स्तरीय पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन करने के पश्चात् प्रथम तीन चयनित निबंधों को जे.सी.ई.आर.टी. राँची को राज्य स्तर पर भेजेंगे।