झारखंड राज्य के सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) विद्यालयों में कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा 2026 (Class 8th Board Exam 2026) का आयोजन मार्च 2026 में किया जाएगा। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी कक्षा 9 में प्रवेश लेंगे, जबकि अनुत्तीर्ण छात्रों को पुनः परीक्षा का एक और मौका दिया जाएगा। यदि छात्र दोनों प्रयासों में असफल रहते हैं, तो उन्हें अगले सत्र में उसी कक्षा में पुनरावृत्ति करनी होगी।
शिक्षा विभाग ने इस बार की कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा 2026 (Class 8th Board Exam 2026) के स्वरूप में बड़े बदलाव किए हैं। पहले, एक साथ दो या तीन विषयों की परीक्षा होती थी। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते थे, जिसमें विद्यार्थियों को OMR शीट पर पेन से गोल घेरा भरना होता था।
यह भी पढ़ें : RTE 2009 के तहत सरकारी विद्यालयों और शिक्षकों की 10 महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां और कर्तव्य को जानें ?
Class 8th Board Exam 2026 में क्या बदलाव हुआ ?
झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने प्रारंभिक विद्यालय की परीक्षा प्रणाली में कई बड़े बदलाव किए हैं। अब प्राथमिक स्तर पर दो कक्षाओं में बोर्ड परीक्षाएँ आयोजित होंगी। एक पाँचवीं कक्षा में और दूसरी आठवीं कक्षा में। अगली कक्षा में प्रोमोट होने के लिए विद्यार्थियों को इन दोनों बोर्ड परीक्षाओं को पास करना अनिवार्य होगा।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा (8th Class Board Exam) पहले से ही ली जाती रही है। इस शैक्षणिक सत्र 2025-26 से, पाँचवीं कक्षा की एक नई बोर्ड परीक्षा (5th Class Board Exam) की शुरुआत की जा रही है, जिसका संचालन झारखंड शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (JCERT) द्वारा किया जाएगा।
कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा 2026 का स्वरूप कैसा होगा ?
कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा 2026 का स्वरूप पहले से भिन्न होगा। पूर्व में केवल ऑब्जेक्टिव प्रश्न होते थे। अब ऑब्जेक्टिव के साथ लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न भी होंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। परीक्षा के लिए प्रधानाध्यापक को बच्चों का ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। JAC द्वारा लॉगिन आईडी और पासवर्ड पूर्व में ही उपलब्ध कराए जा चुके हैं, और इस बार भी उन्हीं आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन किया जाएगा।
किस विषय की परीक्षा होगी?
Class 8th Board Exam 2026 की पंजीयन और परीक्षा तिथि अगले माह में घोषित की जा सकती है। दो पालियों में होने वाली यह परीक्षा निम्नलिखित विषयों की होगी :-
- ☑ गणित
- ☑ विज्ञान
- ☑ सामाजिक विज्ञान
- ☑ हिंदी
- ☑ अंग्रेजी तथा
- ☑ अतिरिक्त विषय (क्षेत्रीय भाषा)में से कोई एक
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
FAQ 1. कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा 2026 कब होगी?
आठवीं बोर्ड की परीक्षा मार्च 2026 में होगी।
FAQ 2. कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा का पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) फॉर्म कब भरा जाएगा?
कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षा का फॉर्म दिसंबर में भरा जाएगा। यह फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरा जाता है।
FAQ 3. 8वीं बोर्ड परीक्षा 2026 का पैटर्न कैसा होगा?
8वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के पैटर्न में बदलाव किया गया है। अब बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ-साथ विषयात्मक लघु और दीर्घ उत्तरीय सवाल भी शामिल होंगे।
FAQ 4. 8वीं बोर्ड की परीक्षा कितनी पालियों में आयोजित होगी?
8वीं बोर्ड की परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी।
FAQ 5. ऑनलाइन पंजीकरण के लिए विद्यार्थियों के कौन-कौन से डेटा की आवश्यकता होगी?
पंजीकरण के समय छात्रों के निम्नलिखित डेटा की आवश्यकता होगी :-
- ☑ आधार नंबर,
- ☑ जन्म तिथि,
- ☑ पासपोर्ट साइज़ का फोटो,
- ☑ हस्ताक्षर,
- ☑ वर्तमान पता,
- ☑ मोबाइल नंबर,
- ☑ पता विवरण और
- ☑ माता-पिता का नाम।
सूचना :-
शिक्षा विभाग की सभी खबरें, नियम, आदेश-निर्देश और पत्र पढ़ने या डाउनलोड करने के लिए www.educationjhar.com पर जाएं। पत्र पढ़ने या डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट के शीर्ष पर दिए गए “Letter” विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने विभिन्न पत्रों की सूची आ जाएगी। जिस पत्र को देखना हो, उस पर क्लिक करें। डाउनलोड करने के लिए दाहिनी ओर दिए गए “Link” पर क्लिक करें। इसी प्रकार आवश्यकता अनुसार अन्य पत्र और ब्लॉग पर उपलब्ध शिक्षा विभाग के सभी आदेश-निर्देश भी पढ़ सकते हैं। किसी विशेष पत्र को तुरंत प्राप्त करने के लिए, सर्च बॉक्स में विषय लिखकर Search करें।

