झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 06 से 08) अन्तर्गत गणित एवं विज्ञान शिक्षक का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार 1454 अभ्यर्थी सफल हुए।
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश से झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 2023 के अंतर्गत इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) तथा स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा – 6 से 8) के अंतर्गत गणित एवं विज्ञान शिक्षक, सामाजिक विज्ञान शिक्षक एवं भाषा शिक्षक के प्रथम चरण के तहत पूर्व प्रकाशित परीक्षाफल को संशोधित करने हेतु निर्देश दिया था ।
परीक्षाफल को संशोधित होने का कारण क्या है ?
माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित उपर्युक्त न्यायादेश एवं तद्नुसार प्राप्त विभागीय निदेश के अनुपालन में झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 2023 के अंतर्गत जेटेट में प्राप्त आरक्षण के आधार पर अपने आरक्षण कोटि में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अनारक्षित कोटि से अपनी आरक्षण कोटि में स्थानान्तरित करने के साथ-साथ पारा कोटि के वैसे अभ्यर्थी, जिनके द्वारा अधिकतम उम्र सीमा की छूट एवं रियायत प्राप्त की गई है, को अनारक्षित कोटि से अपनी आरक्षण कोटि में स्थानान्तरित करते हुए हुए संशोधित परीक्षाफल प्रकाशित किया गया है।
उक्त के आलोक में परीक्षा अन्तर्गत स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 06 से 08) अन्तर्गत गणित एवं विज्ञान शिक्षक के पूर्व प्रकाशित परीक्षाफल को रद्द करते हुए संशोधित परीक्षाफल प्रकाशित किया गया ।
स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 06 से 08) अन्तर्गत गणित एवं विज्ञान शिक्षक का संशोधित रिजल्ट देखने के लिए नीचे की डाउनलोड बटन पर क्लिक करें –
सूचना :-
शिक्षा विभाग की सभी खबरें, नियम, आदेश-निर्देश और पत्र पढ़ने या डाउनलोड करने के लिए www.educationjhar.com पर जाएं। पत्र पढ़ने या डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट के शीर्ष पर दिए गए “Letter” विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने विभिन्न पत्रों की सूची आ जाएगी। जिस पत्र को देखना हो, उस पर क्लिक करें। डाउनलोड करने के लिए दाहिनी ओर दिए गए “Link” पर क्लिक करें। इसी प्रकार आवश्यकता अनुसार अन्य पत्र और ब्लॉग पर उपलब्ध शिक्षा विभाग के सभी आदेश-निर्देश भी पढ़ सकते हैं। किसी विशेष पत्र को तुरंत प्राप्त करने के लिए, सर्च बॉक्स में विषय लिखकर Search करें।
