राँची जिले के सरकारी, गैर-सरकारी और सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक विद्यालयों सहित) सभी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की पढ़ाई की जाँच एवं उसे और बेहतर बनाने के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक राँची, बादल राज द्वारा समय-समय पर परीक्षाओं एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।
वे सदैव ईमानदारी, निष्ठा और लगन के साथ अपनी जिम्मेदारियाँ निभाते हैं। विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन और शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने राँची जिले में एक विशेष “प्रोजेक्ट टीम (PROJECT TEAM)” का गठन किया है।
इसी टीम के द्वारा रांची जिले में पूर्व योगात्मक मूल्यांकन (Pre SA-1) का आयोजन किया जा रहा है। इस मूल्यांकन की कार्यप्रणाली एवं प्रश्नपत्र का पैटर्न इतना उत्कृष्ट और विद्यार्थियों के लिए लाभकारी है कि इसकी माँग अन्य जिलों के शिक्षकों द्वारा भी की जाती है। इस अभिनव सोच की चर्चा आज झारखंड के लगभग सभी जिलों में होने लगी है।
विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई की वास्तविक स्थिति जानने हेतु DSE राँची के निर्देशन में अन्य कई कार्यक्रम एवं जाँच-परीक्षाएँ आयोजित की जाती हैं, जैसे-
- ▪️ Pre 8th बोर्ड परीक्षा
- ▪️ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
- ▪️#RanchiSpeaks कार्यक्रम
- ▪️प्लेज रीडिंग टाइम
- ▪️तथा वर्तमान में Pre SA-1 परीक्षा।
Pre SA-1 परीक्षा का उद्देश्य
सितंबर माह में होने वाली योगात्मक मूल्यांकन (SA-1) से पहले Pre SA-1 परीक्षा इसलिए करवाई जा रही है ताकि बच्चों को अभ्यास करने का मौका मिले। इससे वे अर्ध-वार्षिक परीक्षा में और भी अच्छा कर पाएंगे। यह परीक्षा बच्चों को उनकी तैयारी में कमी को पूरा करने में मदद करती है, और जो बच्चे पहले से ही अच्छा कर रहे हैं, उन्हें और भी बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है। ऐसे प्री-टेस्ट से बच्चों की स्कूल में उपस्थिति भी बढ़ती है और उन्हें पढ़े हुए पाठ को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलती है।
पूर्व योगात्मक मूल्यांकन निर्देश (Pre SA-1 परीक्षा झारखण्ड 2025)
भले ही यह परीक्षा का नाम Pre SA-1 मूल्यांकन है, लेकिन इसे वार्षिक परीक्षा जितना ही महत्व दिया गया है। इसके लिए एक खास SOP (नियम और तरीका) बनाया गया है। प्रश्नपत्र जिला शिक्षा अधीक्षक राँची के निर्देशन में प्रोजेक्ट टीम द्वारा तैयार किया गया है। यह प्रश्नपत्र बच्चों की कक्षा और उनके अधिगम स्तर के अनुसार बनाया गया है। सभी विद्यालयों में Pre SA-1 परीक्षा तय की गई तारीख पर एक साथ होगी।
पूर्व योगात्मक मूल्यांकन (Pre SA-1) का लाभ
पूर्व योगात्मक मूल्यांकन (Pre SA-1 परीक्षा झारखण्ड 2025) के कई लाभ हैं, जो बच्चों की पढ़ाई को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। यह परीक्षा विद्यार्थी और विद्यालय दोनों के लिए एक अभ्यास और मूल्यांकन का अवसर है, जिससे सभी का प्रदर्शन बेहतर होता है। यह परीक्षा बच्चों को यह समझने में सहायता करती है कि उनकी SA-1 परीक्षा की तैयारी कैसी है। इससे वे जान पाते हैं कि उन्हें किन विषयों पर और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।
जब बच्चे इस परीक्षा में अच्छा करते हैं, तो उनका आत्मविश्वास कई गुणा बढ़ जाता है और वे सितम्बर में आयोजित होनेवाली योगात्मक मूल्यांकन (SA-1) परीक्षा के लिए और अधिक प्रेरित होते हैं। Pre SA-1 जाँच से शिक्षक और बच्चे दोनों यह जान पाते हैं कि कहाँ कमी रह गई है। इसके बाद, शिक्षक उन कमजोरियों को दूर करने के लिए विशेष कक्षा ले सकते हैं।
प्रायः जब परीक्षाएँ होती हैं, तो बच्चे विद्यालय आने के लिए अति उत्साहित होते हैं, जिससे उनकी उपस्थिति पहले से काफी बेहतर हो जाती है। विद्यालय के शिक्षक परीक्षा के जरिए यह जान पाते हैं कि उनकी कक्षा के बच्चों का शैक्षणिक स्तर क्या है। इससे वे अपनी पढ़ाई की योजना को और बेहतर बना सकते हैं। यह एक तरह का अभ्यास है जो विद्यालय को योगात्मक मूल्यांकन (SA-1) के लिए बेहतर ढंग से तैयार करता है।
सूचना :-
शिक्षा विभाग की सभी खबरें, नियम, आदेश-निर्देश और पत्र पढ़ने या डाउनलोड करने के लिए www.educationjhar.com पर जाएं। पत्र पढ़ने या डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट के शीर्ष पर दिए गए “Letter” विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने विभिन्न पत्रों की सूची आ जाएगी। जिस पत्र को देखना हो, उस पर क्लिक करें। डाउनलोड करने के लिए दाहिनी ओर दिए गए “Link” पर क्लिक करें। इसी प्रकार आवश्यकता अनुसार अन्य पत्र और ब्लॉग पर उपलब्ध शिक्षा विभाग के सभी आदेश-निर्देश भी पढ़ सकते हैं। किसी विशेष पत्र को तुरंत प्राप्त करने के लिए, सर्च बॉक्स में विषय लिखकर Search करें।
