झारखण्ड अधिविद्य परिषद् (JAC), रांची द्वारा आयोजितकक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी को होगी। परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। प्रत्येक विषय से 50 अंकों की बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगेऔर 100 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा। अब शिक्षकों और विद्यार्थियों की नजर Class 8 Admit Card 2026 Download पर टिकी हुई है।
Class 8 Admit Card 2026 Download कैसे होगा ?
कक्षा 8 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को Admit Card स्वयं डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी। संबंधित विद्यालय द्वारा Class 8 Admit Card 2026 Download किया जाएगा, जिसे प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर एवं विद्यालय की मुहर के साथ छात्रों को वितरित किया जाएगा।
कक्षा 8 परीक्षा की जानकारी
झारखण्ड बोर्ड कक्षा 8 की परीक्षा विद्यार्थियों के निकटतम अन्य विद्यालय में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा-
प्रथम पाली (Paper-1 : भाषा विषय)– इस पाली में तीन भाषाओं की परीक्षा होगी।परीक्षा का समय 9:45am से 1:00 pm तक है।
- (i) हिंदी
- (ii)अंग्रेजी
- (iii)अन्य भाषा
द्वितीय पाली (Paper-2 : मुख्य विषय) -द्वितीय पाली में निम्नलिखित तीन विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय 2:00pm से 5:15 pm तक है।
- (i) गणित
- (ii) विज्ञान
- (iii) सामाजिक विज्ञान
Class 8 Admit Card 2026 Download करने का लिंक
झारखण्ड बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 8 की परीक्षा 2026 को लेकर तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। अब जल्द ही विद्यालयों द्वारा Class 8 Admit Card 2026 Download कर छात्रों को उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल Download करने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। झारखण्ड अधिविद्य परिषद् द्वारा जैसे ही Admit Card डाउनलोड करने की अनुमति प्रदान की जाएगी, उससे संबंधित जानकारी सबसे पहले यहाँ उपलब्ध करा दी जाएगी। Class 8 Admit Card 2026 Download करने का लिंक https://class-8.jacexamonline.com/principal-login है। जिसे हेडमास्टर द्वारा लॉगिन करके डाउनलोड किया जा सकता है।
Class 8 ADMIT CARD DOWNLOAD -2026

सूचना :-
शिक्षा विभाग की सभी खबरें, नियम, आदेश-निर्देश और पत्र पढ़ने या डाउनलोड करने के लिए www.educationjhar.com पर जाएं। पत्र पढ़ने या डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट के शीर्ष पर दिए गए “Letter” विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने विभिन्न पत्रों की सूची आ जाएगी। जिस पत्र को देखना हो, उस पर क्लिक करें। डाउनलोड करने के लिए दाहिनी ओर दिए गए “Link” पर क्लिक करें। इसी प्रकार आवश्यकता अनुसार अन्य पत्र और ब्लॉग पर उपलब्ध शिक्षा विभाग के सभी आदेश-निर्देश भी पढ़ सकते हैं। किसी विशेष पत्र को तुरंत प्राप्त करने के लिए, सर्च बॉक्स में विषय लिखकर Search करें।

