राज्य के सभी सरकारी, गैर-सरकारी तथा सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य सभी वर्गों के विद्यार्थियों को लाभ पहुँचाना है।
स्कूल में सरकारी योजना (Government Scheme in School) के अंतर्गत बच्चों को पढ़ने-लिखने के लिए पुस्तकें और कॉपियाँ, प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत मध्याह्न भोजन, पहनने के लिए विद्यालय ड्रेस, जूते-मोजे तथा पुस्तक रखने के लिए स्कूल बैग प्रदान किए जाते हैं।
इसके अतिरिक्त, आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने-जाने के लिए साइकिल तथा पढ़ाई के लिए अतिरिक्त खर्च हेतु छात्रवृत्ति दी जाती है। समय-समय पर विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाता है। साथ ही, उन्हें हर सप्ताह एनीमिया और कृमि नियंत्रण हेतु दवाएं भी दी जाती हैं ताकि वे स्वस्थ और सक्रिय बने रहें।
विद्यालयों में छात्रों के लिए संचालित प्रमुख सरकारी योजनाएं
झारखण्ड के स्कूल में सरकारी योजना (Government Scheme in School) के तहत छात्रों के लिए कई सरकारी योजनाएं संचालित हैं जिनका उद्देश्य शिक्षा तक पहुंच बढ़ाना, गुणवत्ता में सुधार करना ,छात्रों के समग्र विकास, सर्वसुलभ, और समावेशी को सुनिश्चित करना है। इनमें प्रमुख योजना निम्नलिखित है:-
- ➡️ मध्यान्ह भोजन योजना
- ➡️ गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
- ➡️ साईकिल योजना
- ➡️ प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
- ➡️ राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम
- ➡️ मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना
- ➡️ निःशुल्क पाठ्य- पुस्तक
- ➡️ विद्यालय किट योजना
- ➡️ निःशुल्क पोशाक योजना
- ➡️ सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना
स्कूल में सरकारी योजना (Government Scheme in School) का उद्देश्य
सरकारी स्कूलों में आमतौर पर मध्यम वर्ग और गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं। ऐसे बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार मुफ्त शिक्षा के साथ कई सुविधाएं भी देती है। सरकार का उद्देश्य है कि जो बच्चे आर्थिक, सामाजिक या दूर-दराज इलाकों में रहने के कारण शिक्षा से दूर हैं, उन्हें भी स्कूल से जोड़ा जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी बच्चा किसी जरूरी चीज की कमी के कारण पढ़ाई से वंचित न रहे।
1️⃣ मध्यान्ह भोजन योजना
प्रधानमंत्री पूरक पोषण योजना के तहत झारखंड के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा KG से आठवीं तक के बच्चों को मध्यान्ह भोजन (मिड-डे मील) प्रदान किया जाता है। निर्धारित मेनू के अनुसार बच्चों को प्रतिदिन अलग-अलग प्रकार का भोजन दिया जाता है। इसके साथ ही प्रत्येक सप्ताह सोमवार और शुक्रवार को अंडा या फल दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत कक्षा KG से 5वीं तक के छात्रों के लिए प्रति दिन ₹6.78 तथा कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए ₹10.17 निर्धारित है। अंडा या फल के लिए अतिरिक्त ₹6 प्रति छात्र निर्धारित किया गया है।
2️⃣गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
इस योजना के तहत झारखंड राज्य के मान्यता प्राप्त संस्थानों से 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 4% ब्याज दर पर शिक्षा ऋण दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत अधिकतम ₹15 लाख तक का ऋण प्रदान किया जाता है, जो बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है।
3️⃣ साईकिल योजना
झारखंड राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 8 में अध्ययनरत सभी बालक-बालिकाओं को साइकिल दी जाती है। यह सुविधा पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सामान्य वर्ग सहित सभी श्रेणियों के विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है।
4️⃣ निःशुल्क पाठ्य- पुस्तक
झारखंड राज्य के सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को प्रत्येक वर्ष पाठ्यपुस्तकें निःशुल्क प्रदान की जाती हैं। इसके अतिरिक्त, विद्यार्थियों को ज्ञान सेतु की पुस्तकें, मासिक पंख पत्रिका तथा पुस्तकालय हेतु विविध शैक्षणिक और ज्ञानवर्धक पुस्तकें भी उपलब्ध कराई जाती हैं।
कक्षा 9 से 12 तक के सभी अध्ययनरत छात्रों को एनसीईआरटी द्वारा मुद्रित पुस्तकें निःशुल्क दी जाती हैं।
5️⃣ विद्यालय किट योजना
स्कूल किट योजना के तहत झारखंड के सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को स्कूल बैग, कॉपी, ज्यामितीय बॉक्स, पेन-पेंसिल, रबर और कटर जैसी आवश्यक सामग्री प्रदान की जाती है। स्कूल बैग और कॉपियां शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाती हैं।
बैग तीन रंगों में प्रतिवर्ष दिए जाते हैं –
- ▶️ कक्षा 1 से 2 तक के छात्रों के लिए गुलाबी (पिंक)
- ▶️ कक्षा 3 से 5 तक के लिए नीला (ब्लू)
- ▶️ कक्षा 6 से 8 तक के लिए नेवी ब्लू
6️⃣ निःशुल्क पोशाक योजना
निःशुल्क पोशाक योजना के तहत झारखंड राज्य के सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत सभी वर्गों के बच्चों को दो सेट शर्ट-पैंट (बालकों के लिए), दो सेट सलवार-सूट (बालिकाओं के लिए) तथा एक जोड़ी जूता-मोजा निःशुल्क प्रदान किए जाते हैं।
कक्षा 1 से 2 तक के बच्चों के लिए पोशाक खरीदने की राशि विद्यालय प्रबंधन समिति की पासबुक में भेजी जाती है, जबकि कक्षा 1 से 8 तक के सभी पात्र विद्यार्थियों को यह राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से उनके बैंक खाते में भेजी जाती है।